Maritime neighbor, all-time friend.
PM @narendramodi had an engaging conversation with Indonesian President @jokowi building on the convergences between the two countries. Focus on connectivity, trade & investment and Indo-Pacific. pic.twitter.com/r4ZR8f0X1X
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 3, 2019
रवीश कुमार ने बताया कि थाई प्रधानमंत्री के साथ बैठक में दोनों नेताओं ने माना कि भारत और थाईलैंड के बीच निरंतर उच्च स्तरीय बैठकों एवं आदान-प्रदान ने संबंधों को गति प्रदान की है। रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ने के इरादे के साथ दोनों पक्षों ने रक्षा उद्योगों में सहयोग बढ़ने का निर्णय लिया है।
A strong historical and cultural connect
PM @narendramodi had a good conversation with the host of @ASEAN2019TH, Thai PM @prayutofficial on stepping up our bilateral cooperation through connectivity, trade & investment, defence and security, among other areas. pic.twitter.com/HJ5HMHVnKF
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 3, 2019
उन्होंने गुवाहाटी एवं बैंकॉक के बीच सीधी उड़न शुरू होने और रानोंग बंदरगाह से कोलकाता, चेन्नई और विशाखापट्नम के बीच मालवहन के समझौतों को अंतिम रूप दिये जाने का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति विडोडो को दूसरे कार्यकाल के शुभारंभ पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा कि भारत दोनों लोकतांत्रिक एवं बहुलतावादी देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा, संपर्क, व्यापार और निवेश तथा लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।