प्लेबॉय मैगजीन के मालिक ह्यू हेफनर का हुआ निधन, 5000 औरतों के संग बना चुके थे संबंध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्लेबॉय मैगजीन के मालिक ह्यू हेफनर का हुआ निधन, 5000 औरतों के संग बना चुके थे संबंध

NULL

नई दिल्ली: प्लेबॉय एंटरप्राइजेस ने बयान जारी कर बताया कि 91 साल के हेफनर का उनके घर ‘प्लेबॉय मेंशन’ पर निधन हुआ। अपनी आलीशान और विवादों भरी लाइफ को लेकर हेफनर हमेशा सुर्खियों में रहे।

fउनकी मौत के वक्त भी प्लेबॉय 43 मिलियन डॉलर की कंपनी है। प्लेबॉय मैगजीन की शुरुआत 60 साल पहले 1953 में हुई थी। ये मैगजीन अपने कॉन्टेंट को लेकर पुरुषों के बीच काफी लोकप्रिय है। प्लेबॉय ने ट्विटर पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है।

PlayBoy3

उनकी निजी जिंदगी भी उनकी मैगजीन की तरह स्‍कैंडल्‍स से भरी हुई थी। मैगजीन के पहले सेंटरफोल्ड में मशहूर एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो का न्‍यूड फोटो छपा था, जिसे देख पूरे अमेरिका में हंगामा मच गया और देखते-देखते प्‍लेब्‍वॉय खासतौर पर युवाओं की पहली पसंद बन गई। हेफनर की गर्लफ्रेंड होली मैडिसन ने उनसे अलग होने के बाद आरोप लगाया था कि उनके तमाम लड़कियों से संबंध थे।

डायरी में नोट करते थे किससे बनाए संबंध

PlayBoy1

मैडिसन के अनुसार, हेफनर अपने घर में आने वाली हर लड़की का फोटो रखते थे। यही नहीं, वह एक डायरी मेंटेन करते थे जिसमें किसके साथ रिश्ते बने, इसकी जानकारी होती थी।

gह्यूज हेफनर को तो याद ही नहीं था कि वह अब तक कितनी औरतों के साथ रिश्ते बना चुके हैं। डेली मिरर में छपी एक रिपोर्ट में हेफनर ने बताया था कि वह बहुत पहले ही गिनती करना बंद कर चुके हैं। वह क्वॉन्टिटी नहीं बल्कि क्वॉलिटी में यकीन रखते हैं। अनुमान है कि वह 5000 औरतों के संग संबंध बना चुके थे।

साइकोलॉजी के स्‍टूडेंट रह चुके हैं हेफनर

PlayBoy2
‘प्‍लेब्‍वॉय’ पत्रिका के एडिटर ह्यूग हेफनर मनोविज्ञान के स्‍टूडेंट रह चुके हैं। हरफनमौला हेफनर ने ‘प्‍लेब्‍वॉय’ के लोगो के रूप में चुना रैबिट। हेफनर ने एक इंटरव्‍यू में इस लोगो के बारे में खुसाला किया था। उन्‍होंने कहा था कि रैबिट एक ऐसा जन्‍तु है, जो अमेरिका में ‘सेक्‍स’ से जोड़कर देखा जाता है। उनकी नजर में यह फुर्तीला है, चतुर है, शर्मीला है और इधर-उधर कूदने वाला सेक्‍सी और हॉट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।