लगातार बढ़ते जा रहे पाकिस्तान मे पेट्रोल और डीजल के दाम, जनता बेहाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लगातार बढ़ते जा रहे पाकिस्तान मे पेट्रोल और डीजल के दाम, जनता बेहाल

पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल को और महंगा करते हुए इसकी कीमत 290.45 रुपये प्रति लीटर कर दी है.

पाकिस्तान की सरकार ने पेट्रोल को और महंगा करते हुए इसकी कीमत 290.45 रुपये प्रति लीटर कर दी है. उन्होंने हाई स्पीड डीजल की कीमत भी बढ़ाकर 293.40 रुपये प्रति लीटर कर दी है। पाकिस्तान इस समय बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। देश आर्थिक परेशानियौ से जूझ रहा है और चीजों की कीमत बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों का जीवन कठिन हो रहा है। जो व्यक्ति पहले सरकार का प्रभारी था, उसे जाना पड़ा, इसलिए फिलहाल कोई और सरकार का प्रभारी है। दुर्भाग्य से, उनका पहला निर्णय पेट्रोल और डीज़ल को और अधिक महंगा बनाना था, जिसका अर्थ है कि लोगों को अपनी कारों में ईंधन भरना और कहीं घूमना अधिक महंगा पड़ेगा। यह एक बड़ी समस्या है क्योंकि इससे पाकिस्तान में सभी के लिए चीजें और भी महंगी हो रही हैं।
290 रुपये के पार पहुँच गया पेट्रोल का दाम
रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने मंगलवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कीमतों में हुए नया नया बदलाव, इस बदलाव  के बाद अब पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 17.50 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि के साथ बढ़कर 290.45 रुपये  प्रति लीटर पर पहुंच गया है और इसके साथ ही स्पीड डीजल की कीमतों को 20 रुपये बढ़ाया गया है, जिसके बाद इसका भाव बढ़कर 293.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
पाकिस्तान में इस साल ऐसे महंगा हुआ पेट्रोल 

    तारीख                               पेट्रोल का दाम
1 जनवरी 2023               214.80 रुपये/लीटर
16 फरवरी 2023               272 रुपये/लीटर
16 अप्रैल 2023               282 रुपये/लीटर
16 जून 2023                       262 रुपये/लीटर
16 जुलाई 2023                      253 रुपये/लीटर
1 अगस्त 2023               272.95 रुपये/लीटर
16 अगस्त 2023               290.45 रुपये/लीटर
स्थापित अधिसूचना ने बताया कारण
पाकिस्तान के फाइनेंस डिवीजन की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाने के संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। ईंधन की नई कीमतें बुधवार 16 अगस्त 2023 से लागू कर दी गई हैं। कार्यवाहक सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान की लोगौ में हाहाकर मच गया है और पहले से महंगाई की तगड़ी मार झेल रहे लोगौ पर एक और बोझ बढ़ गया है। इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि के चलते देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में संशोधन किया जा रहा है।
15 दिन में 40 रुपये बढ़े  पेट्रोल और डीजल दाम
लेकिन सरकार ने ये नहीं बताया कि केरोसीन और लाइट डीजल की कीमतें बदलेंगी. अगस्त 2023 में, जब शाहबाज़ शरीफ़ प्रभारी थे, पेट्रोल की कीमत 19.95% बढ़ गई। डीजल की कीमत भी 19.90 प्रति लीटर बढ़ गई. और अब 16 अगस्त से कीमतें और भी बढ़ गई हैं. इस तरह महज 15 दिनों में पाकिस्तान में तेल की कीमतें करीब 40 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई हैं.
महंगाई से त्रस्त जनता 
पाकिस्तान में महंगाई के कारण काफी परेशानियां हो रही हैं. इसका मतलब है कि भोजन और कपड़े जैसी चीज़ों की कीमतें बढ़ रही हैं। भले ही महंगाई दर थोड़ी कम हुई है लेकिन यह अभी भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जुलाई में यह दर 28.3% थी, जो पिछले महीने की दर 29.4% से कम है। मई 2023 में, दर वास्तव में 38% थी। सोमवार को अनवर-उल-हक काकर नाम का शख्स अगले चुनाव तक पाकिस्तान का अस्थायी प्रधानमंत्री बन गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।