87 साल के कोरोना वायरस पेशंट से प्रभावित हुए लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

87 साल के कोरोना वायरस पेशंट से प्रभावित हुए लोग

जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हड़कंप मचा रखा है, उसी बीच 87 वर्षीय कोरोना वायरस पेशंट

जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हड़कंप मचा रखा है, उसी बीच 87 वर्षीय कोरोना वायरस पेशंट की एक ऐसी फोटो आई है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। इस फोटो में यह बुजुर्ग पेशंट अपने डॉक्टर के साथ वुहान के एक अस्पताल के बाहर सूर्यास्त का नजारा देख रहा है। 
एक ट्विटर उपयोगकर्ता एट द रेट चेनचन्झ ने ये फोटो एक कैप्शन के साथ शेयर की है। जिसमें लिखा है, ‘वुहान यूएनआईअस्पताल। करीब 20 साल का एक डॉक्टर 87 वर्षीय कोविड-19 पेशंट को सीटी स्कैन के लिए अस्पताल ले जा रहा था। 
उसने डॉक्टर से पूछा कि क्या वह रुककर सूर्यास्त देख सकते हैं। इसके बाद दोनों सूर्यास्त के नजारे का आनंद लेते हैं। यह पेशंट करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती है।’ 
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई। 
एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘वाकई दिल जीत लेने वाला, मेडिकल केयर वर्कर्स हमारे हीरो हैं!’
 
एक अन्य ने लिखा, ‘सहानुभूति का शानदार काम। प्रेम..’ 
एक पोस्ट में लिखा गया, ‘खूबसूरत फोटो और दृश्य। काश, आप चीन के ऐसे ही मार्मिक दृश्यों का एलबम बनाएं।’
एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, ‘आज जागने के बाद जो पहली खबर मैंने पढ़ी, वो यही है। उम्मीद है कि यह बुजुर्ग मरीज जल्द ठीक हो जाएं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।