परवेज मुशर्रफ ने राजद्रोह मामले में विशेष कोर्ट के फैसले को दी चुनौती : पाक मीडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परवेज मुशर्रफ ने राजद्रोह मामले में विशेष कोर्ट के फैसले को दी चुनौती : पाक मीडिया

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ ने विशेष अदालत के उस फैसले के खिलाफ शुक्रवार

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ ने विशेष अदालत के उस फैसले के खिलाफ शुक्रवार को एक अदालत में याचिका दायर की जिसमें उन्हें राजद्रोह का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी सामने आयी है। 
इस्लामाबाद की विशेष अदालत ने पिछले हफ्ते 76 वर्षीय मुशर्रफ को राजद्रोह के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुशर्रफ की ओर से वकील अजहर सिद्दीकी ने शुक्रवार को लाहौर उच्च न्यायालय में 86 पृष्ठों की याचिका दायर की। इसमें संघीय सरकार और अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है। 
रिपोर्ट के अनुसार याचिका में कहा गया है कि फैसले में कई विसंगतियां और विरोधाभासी बयान हैं। इसमें कहा गया है कि विशेष अदालत ने मामले की सुनवाई जल्दबाजी में की। न्यायमूर्ति मजाहिर अली अकबर नकवी की अध्यक्षता वाली पूर्ण पीठ नौ जनवरी, 2020 को याचिका पर सुनवाई करेगी। 
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति ने फैसले को स्थगित करने की उच्च न्यायालय से प्रार्थना की है। मुशर्रफ इस समय दुबई में हैं और वह कई बीमारियों का इलाज करा रहे हैं। वह पाकिस्तान के इतिहास में पहले सैन्य शासक हैं जिन्हें मृत्युदंड की सजा सुनायी गयी है। वह वर्ष 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपदस्थ कर सत्ता पर काबिज हुए और 2008 तक सत्ता संभाली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।