तंजानिया के दिवंगत राष्ट्रपति की शोक सभा में मची भगदड़, 45 की मौत और 37 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तंजानिया के दिवंगत राष्ट्रपति की शोक सभा में मची भगदड़, 45 की मौत और 37 घायल

तंजानिया की आर्थिक राजधानी डार एस सलाम में एक स्टेडियम में दिवंगत राष्ट्रपति जॉन मागुफुली की शोक सभा

तंजानिया की आर्थिक राजधानी डार एस सलाम में एक स्टेडियम में दिवंगत राष्ट्रपति जॉन मागुफुली की शोक सभा के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। 
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने सिटीजन अखबार की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि शोक व्यक्त करने के लिए स्टेडियम में 21 मार्च को बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और इसी दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 45 लोगों की मौत के साथ ही 37 लोग घायल भी हो गए हैं। लोग बड़ी संख्या में उहुरु स्टेडियम में दिवंगत राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को अंतिम बार देखने और शोक प्रकट करने के लिए एकत्र हुए थे। 
रिपोर्ट के अनुसार, दार एस सलाम स्पेशल पुलिस जोन कमांडर, लाजारो मेम्बोसासा ने अपने एक बयान में कहा, “ये लोग अपराधी नहीं थे, वे अपने दिवंगत नेता के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए स्टेडियम गए थे। लेकिन, क्योंकि संख्या बहुत बड़ी थी, कुछ लोग उतावले हो गए और उन्होंने अनौपचारिक प्रवेश बिंदुओं का उपयोग करने का विकल्प चुना, जिससे इस तरह की समस्या हुई।”
अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि भगदड़ में घायल हुए सभी 37 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। दार एस सलाम में 17 मार्च को दिल से संबंधित बीमारी के कारण राष्ट्रपति मुगुफुली (61) का निधन हो गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।