पनामा पेपर्स मामला : JIT ने पाक PM को भेजी प्रश्नावली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पनामा पेपर्स मामला : JIT ने पाक PM को भेजी प्रश्नावली

NULL

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उसके दोनों बेटों हुसैन नवाज तथा हसन नवाज से पनामा पेपर्स लीक मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच दल (Joint Investigation Team) ने आज पूछताछ के लिए प्रश्नावली भेजी है।

JITपाकिस्तानी अखबार डॉन ने सूत्रों के कहा कि JIT की अध्यक्षता कर रहे संघीय जांच एजेंसी ( Federal Investigation Agency ) के अतिरिक्त महानिदेशक वाजिद जिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके बेटों के बयान दर्ज करने के लिए एक पत्र भी लिखा है।

FIAपाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मंत्रिमंडल के एक मंत्री तारिक फजल चौधरी ने कल दावा किया था कि JIT की ओर से  नवाज शरीफ के पास सवालों की कोई सूची नहीं मिली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान दर्ज करने के मामले में भी कोई पत्र नहीं मिला है लेकिन इस तरह की कोई जानकारी सामने आती है तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

judge3विशेष यह है कि पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने पनामा पेपर्स लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा उनके परिवार के सदस्यों की भ्रष्टाचार में फंसाने के लिए  जांच JIT का गठन किया था।

क्या है पनामा पेपर्स मामला

पनामा पेपर्स मामला ने इंटरनेशनल मंच पर इसने तहलका मचा रखा है । इस मामले में पनामा पेपर्स के नाम से लीक हुए Documents में जो नाम आये है, उससे हगंमा मच गया है। इन दस्तावेजों में लगभग 500 भारतीयों के नाम भी है, जिसमें राजनीतिक हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारे और खिलाड़ियों का भी अपराधिक चिट्ठा शामिल है।

पनामा एक देश है जो मध्य अमेरिका में स्थिति है जहां मोजैक फोंसेका नामक एक फर्म है जिसका काम के धन को सफेद करना है । गौरतलब है कि इस पनामा पेपर्स के पीछे कई पत्रकारों की अंतर्राष्ट्रीय संघ की टीम काम कर रही थी। पनामा पेपर्स इस तरह से काम करने वाला अपने आप में दुनिया का एक बड़ा संगठन है। इस खुलासे के पीछे पिछले एक वर्ष से करीब 80 देशों के 100 से अधिक मीडिया संगठनों के 400 पत्रकारों ने दस्तावेजों का गहन शोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।