फलस्तीनी लड़ाकों ने पहली बार दक्षिणी इजराइल में दागा रॉकेट, वायु सेना ने गाजा पट्टी में किए हवाई हमले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फलस्तीनी लड़ाकों ने पहली बार दक्षिणी इजराइल में दागा रॉकेट, वायु सेना ने गाजा पट्टी में किए हवाई हमले

इजराइल के दक्षिणी हिस्से में पहली बार फलस्तीनी लड़ाकों ने सोमवार को एक रॉकेट दागा। यरुशलम में एक

इजराइल के दक्षिणी हिस्से में पहली बार फलस्तीनी लड़ाकों ने सोमवार को एक रॉकेट दागा। यरुशलम में एक संवेदनशील पवित्र स्थल पर सप्ताहांत में संघर्ष के बाद यह कार्रवाई की गई है। इजराइल ने बताया कि, उसने रॉकेट को बीच में मार गिराया और तत्काल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इजराइल ऐसे सभी रॉकेट हमलों के लिए गाजा के हमास विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराता है और आमतौर पर उन्हें निशाना बनाकर हवाई हमले भी करता है।
अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
नव वर्ष की पूर्व संध्या के बाद दागा गया यह पहला रॉकेट है। हालांकि, किसी फलस्तीनी संगठन ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इजराइल की सेना ने बताया कि, मंगलवार तड़के इजराइली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास के हथियार निर्माण स्थल को निशाना बनाते हुए कई हवाई हमले किए। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। रॉकेट हमले से पहले प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सोमवार को कहा था कि इज़राइल, हमास के नेतृत्व वाले अभियान को निशाना बना रहा रहा है।

1650346566 naftali beneet

हाल ही में फलस्तीनियों के साथ इजराइल पुलिस की हुई थी झड़प
गौरतलब है कि यरुशलम के संवेदनशील धार्मिक स्थल अल-अक्सा मस्जिद परिसर में और उसके आसपास सप्ताहांत में फलस्तीनियों के साथ इजराइल पुलिस की झड़प हो गई थी। अल-अक्सा मस्जिद को इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है। यह यहूदियों का सबसे पवित्र स्थल भी है, जिसे समुदाय के लोग ‘टेंपल माउंट’ कहकर पुकारते हैं। अल-अक्सा मस्जिद लंबे समय से इजराइल-फलस्तीनी विवाद का केंद्र रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।