शाहजेब ने कथित तौर पर अमेरिकी सीमा में प्रवेश किया था और यहूदी समुदाय पर हमला करने की साजिश रची थी। इस आरोपी पर अमेरिका में यहूदियों के खिलाफ बड़े सामूहिक हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है।
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने भी सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट में दावा किया कि शाहजेब ने कथित तौर पर अमेरिकी सीमा में प्रवेश किया था और यहूदी समुदाय पर हमला करने की साजिश रची थी। अब इस मामले में शाहजेब को कनाडा से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। इस आरोपी पर अमेरिका में यहूदियों के खिलाफ बड़े सामूहिक हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है।
रेलवे के नए नियम, 4 नहीं अब इतने घंटे पहले आएगा वेटिंग लिस्ट चार्ट
बता दें कि पाकिस्तानी आरोपी हमास के इस्राइल पर सात अक्टूबर को किए गए आतंकी हमले की पहली सालगिरह पर अमेरिका में हमला को अंजाम देने का प्लान तैयार कर रहा था। आरोपी की पहचान शाहबेज खान उर्फ़ शाहजेब जादून के तौर पर हुई है। शाहजेब जादून को मंगलवार को कनाडा से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। अमेरिका के न्याय विभाग ने इसकी जानकारी दी है। जादून पर कई आतंकी संगठनों को समर्थन देने और जानकारी उपलब्ध कराने जैसे आरोप लगे हैं।
आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया। पाकिस्तानी आरोपी पर अमेरिका में घुसकर यहूदी समुदाय पर हमले की साजिश रचने के आरोप है। अमेरिकी अटॉर्नी जे क्लेटन ने कहा कि खान ने अत्याधुनिक हथियारों से हमले की योजना बनाई थी और वह ज्यादा से ज्यादा यहूदियों को निशाना बनाना चाहता था। आरोपी आईएसआईएस के समर्थन में ऐसा करने वाला था। फिलहाल अमेरिकी जांच एजेंसियां अब आरोपी से पूछताछ करेंगी।
पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि अगर उसकी साजिश कामयाब हो जाती तो यह 9/11 के बाद अमेरिकी धरती पर सबसे बड़ा आतंकी हमला होता. शाहजेब को पिछले साल सितंबर में अमेरिका की अपील पर कनाडा में गिरफ्तार किया गया था. शाहजेब को पकड़ने के लिए अमेरिका के दो खुफिया एजेंटों ने सोशल मीडिया के जरिए उससे बातचीत शुरू की. इसी बातचीत में शाहजेब ने अपनी साजिश का खुलासा किया. बातचीत में शाहजेब ने यह भी बताया कि न्यूयॉर्क में ज्यादातर यहूदी रहते हैं, इसलिए उसने न्यूयॉर्क में ही हमला करने की साजिश रची है. अपनी योजना के मुताबिक शाहजेब 4 सितंबर 2023 को कनाडा से कार के जरिए अमेरिका की सीमा पर पहुंचा. हालांकि, कनाडा के सुरक्षाकर्मियों ने उसे सीमा के पास ही गिरफ्तार कर लिया.
भारतीय रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, 1 मिनट में 31,814 टिकट बुक