पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार हाई कोर्ट से लिखित माफी मांगेंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार हाई कोर्ट से लिखित माफी मांगेंगी

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री के सूचना मामलों की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान को मानहानि के एक

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री के सूचना मामलों की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान को मानहानि के एक मामले में शनिवार तक न्यायालय के समक्ष लिखित माफीनामा पेश करने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनल्लाह ने सुश्री अवान के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान सुश्री अवान की ओर से बिना शर्त माफी मांगने की पेशकश की गई तो मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें लिखित जवाब पेश करने को कहा।
न्यायाधीश मिनल्लाह ने सुश्री अवान के वकील को शनिवार तक उनका लिखित माफीनामा पेश करने का निर्देश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। सुश्री अवान ने अपने वकील के जरिये न्यायालय से सुनवाई के दौरान उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने में छूट देने का अनुरोध किया। न्यायाधीश ने सुश्री अवान के इस अनुरोध को ठुकराते हुए कहा कि उनकी न्यायालय में पेशी होना उनके लिए फायदेमंद होगा। 

तीस हजारी मामले को लेकर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, वकीलों की हड़ताल जारी

न्यायालय ने शुक्रवार को अवमानना के एक अन्य मामले में सुश्री अवान के खिलाफ एक अन्य कारण बताओ नोटिस जारी किया था। पिछले बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यायपालिका की आलोचना के लिए पहली बार सुश्री अवान को अवमानना नोटिस जारी किया गया था। गत शुक्रवार की सुनवाई के दौरान, अदालत ने सुश्री अवान की माफी स्वीकार कर ली थी लेकिन एक लंबित आपराधिक कार्यवाही के संबंध में बयान देने के लिए उनके खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में नया कारण बताओ नोटिश जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।