UN में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अलापा कश्मीर का राग, भारत का पलटवार - ये पाकिस्तान नहीं, 'टेररिस्तान' है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UN में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अलापा कश्मीर का राग, भारत का पलटवार – ये पाकिस्तान नहीं, ‘टेररिस्तान’ है

NULL

संयुक्त राष्ट्र  : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने संयुक्त राष्ट्र आमसभा में एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा छेड़ा है। शाहिद खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से कश्मीर में विशेष दूत तैनात करने की मांग की है। पाकिस्तान के पीएम ने आरोप लगाया कि कश्मीर में भारत लोगों के साथ अत्याचार कर रहा है, सेना की मदद से लोगों को कुचला जा रहा है।

 

जवाब में यूएन में लगातार कश्मीर का राग अलाप रहे पाकिस्तान पर भारत ने जबरदस्त पलटवार किया है। राइट टु रिप्लाई के तहत दिए गए जवाब में भारत ने पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ करार दिया। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पीएम शाहिद अब्बासी ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में यूएन से कश्मीर में एक विशेष दूत तैनात करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कश्मीर में लोगों के संघर्ष को भारत द्वारा कुचला जा रहा है। अब्बासी ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां चलाने का आरोप भी लगाया था।

 

संयुक्त राष्ट्र आम सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी ने कहा, ‘भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने से इनकार कर दिया, जो कश्मीर में जनमत-संग्रह की बात करता है। कश्मीरियों को अपनी किस्मत का फैसला करने की इजाजत देने के बजाय भारत ने वहां 7 लाख सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी’। पाक पीएम के इन बयानों के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को विदेश मंत्री ने साफ-साफ कई मंचों से कहा है कि वह आंतकवाद को पनाह देना बंद करे।

 

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पीएम शाहिद अब्बासी की कही बातें जानें :-
  • साल 2017 में भारत जनवरी से 600 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, वहीं पाकिस्तान लगातार संयम बरते हुए है। विरोध को कुचलने के लिए कश्मीर में भारत ने 7 लाख सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। धमकी भरे लहजे में पाक पीएम ने कहा, ‘यदि भारत ने सीमा पर गोलीबारी बंद नहीं की तो पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ेगी।’
  • कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए संयुक्त राष्ट्र को आगे आना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र कश्मीर में एक विशेष दूत तैनात करे। भारत कश्मीर में बलपूर्वक यहां के स्थानीय लोगों पर अत्याचार कर रहा है, उन्हें कुचला जा रहा है।

  • पाकिस्तान में भारत आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. जानबूझकर पाकिस्तान में भारत आतंकी गतिविधियों को चला रहा है।
    4. 20 मिनट के भाषण में पाक पीएम शाहिद अब्बासी ने करीब चार मिनट तक कश्मीर पर बोला। 17 बार कश्मीर का जिक्र किया और 14 बार भारत का जिक्र किया।
  • कहा कि पाकिस्तान बनने के पहले दिन से ही इसे अपने पड़ोसी से लगतार दुश्मनी का सामना करना पड़ रहा है।
  • अब्बासी ने आरोप लगाया, ‘भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने से इनकार करता है।
  • अब्बासी बोले, जम्मू-कश्मीर के लोगों को जनमत संग्रह के जरिए अपने भाग्य का फैसला करने का अधिकार है।
  • पाक पीएम अब्बासी बोले, ‘कश्मीर मुद्दे को न्यायसंगत, शांतिपूर्ण और तेजी से निपटाना चाहिए। भारत पाकिस्तान से शांतिपूर्ण बातचीत को तैयार नहीं है. ऐसे में यूएन को कश्मीर में एक विशेष दूत तैनात करना चाहिए।’
  • कश्मीर में भारतीय सेना ने पैलेट गन का इस्तेमाल कर हजारों कश्मीरियों और उनके बच्चों को अंधा कर दिया है।
  • शाहिद अब्बासी ने कहा, भारत लगातार पाकिस्तान को परेशान कर रहा है, ऐसे में संयुक्त राष्ट्र की दखल जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।