पाकिस्तानी PM अब्बासी ने कहा - हाफिज़ 'साहेब' के खिलाफ कोई केस नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी PM अब्बासी ने कहा – हाफिज़ ‘साहेब’ के खिलाफ कोई केस नहीं

NULL

पाकिस्तान का आतंकी चेहरा और 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड और जमात उद दावा चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाक्कान अब्बासी ने हाफिज को साहब कहते हुए उसके खिलाफ किसी भी तरह का कोई भी केस होने से इनकार किया है। बता दें कि हाफिज़ सईद पर अमेरिका के कड़े रुख के बावजूद भी पाकिस्तान ने उसे नज़रबंदी से रिहा कर दिया था।

इंटरव्यू में पाकिस्तानी पीएम ने भारत के मसले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होने की कोई आशंका है। हम भारत से बातचीत करने के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के सीपीईसी प्रोजेक्ट पर भारत अपना प्रोपेगेंडा अपना रहा है। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘जिओ’ को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ग्वादर पोर्ट एक व्यवसायिक पोर्ट है, जिसका सही इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब समय है कि पाकिस्तान में कड़े फैसलों को लिया जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बावजूद भी अमेरिका से बातचीत चल रही है। पाक पीएम बोले कि हमारा लक्ष्य अपने बॉर्डर की सुरक्षा करना है। अगर हमारे ऊपर ड्रोन हमला किया गया तो हम भी उसका जवाब सही तरीके से देंगे। गौरतलब अमेरिका के लगातार दबाव के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बैकफुट पर है। हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में हाफिज़ सईद ने भारत पर हमला बोला था।

पाकिस्तान चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि जो भारत नहीं कर पाता है वो अमेरिका से करवाता है। जमात उद दावा और लश्कर जैसे संगठनों के सरगना ने दावा किया कि उसका नाम भारत ग्लोबल टेररिस्ट के नाम से फैला रहा है। भारत ने ऐसा करने के लिए एक मिशन बना रखा है। हाफिज सईद के अनुसार भारत ये मानकर चलता है कि पाकिस्तान में उसकी बातों को माना जाता है। नजरबंदी के बाद बाहर आए हाफिज सईद का ये दूसरा इंटरव्यू है। इस दौरान आतंकी हाफिज कश्मीर राग अलापता दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।