पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने चार और आतंकियों को दी फांसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने चार और आतंकियों को दी फांसी

NULL

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरी प्रांत में आज विवादास्पद सैन्य अदालतों के जरिये विभिन्न आतंकी गतिविधियों में लिप्त तालिबान के चार और आतंकियों को फांसी दे दी गई। हाल के दिनों में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है। आतंकियों को आज खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फांसी पर लटका दिया गया। यह तालिबान आतंकियों की गतिविधियों से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है। 2014 में पेशावर पर हुये आतंकी हमले के बाद अभी तक कुल 170 आतंकियों को फांसी दी जा चुकी है।

पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने बताया, ”वे लोग विभिन्न आतंकी गतिविधियों समेत निर्दोष नागरिकों की हत्या, संचार साधनों के विनाश, बिजली के ढांचे, शैक्षणिक संस्थानों के विनाश और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले जैसे अपराधों में शामिल थे।” उन्होंने बताया, ”आतंकी हमले के भय से गुपचुप तरीके से काम करने वाली सैन्य अदालतों ने इन आतंकियों पर मुकदमा चलाया।”

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मुहम्मद इब्राहिम, रिजवान उल्लाह, सरदार अली और शेर मुहम्मद खान के रूप में हुयी है। यह सभी लोग प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सक्रिस सदस्य थे।

(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।