पकिस्तान में आम चुनाव के बाद से ही इमरान खान और उनकी राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ सुर्ख़ियों में है। इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गये है और इसी माह 20 तारीख को इमरान खान का मंत्रीमंडल चुना गया। इस मंत्रीमंडल के लिए कई नामों को तवज्जो दी जा रही थी जिसमे से एक तहरीक-ए-इंसाफ की युवा नेता और पार्टी की सबसे यंग सदस्य मोमिना बासित थी ।
सोशल मीडिया हुआ मोमिना बासित पर फ़िदा
अफ़सोस इन्हे मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है लेकिन सोशल मीडिया पर ये और इनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। पहले भी पाकिस्तानी महिला लीडर एपीआई ख़ूबसूरती को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रही है जैसे हिना रब्बानी खार। अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया मोमिना बासित का।
इमरान खान के मंत्री मंडल के गठन से पहले ये चर्चा थी मोमिना पकिस्तान की नयी विदेश मंत्री बन सकती है पर बाद में विदेश मंत्रालय शाह महमूद कुरैशी के हिस्से में आया।
लेकिन आपको बता दें की भले ही मोमिना बासित को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली हो पर सोशल मीडिया पर वो इस समय सबसे पॉपुलर पाकिस्तानी नेता है। इंटरनेट पर इनकी तस्वीरें जबरदस्त वायरल हो रही है।
खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा सदस्य मोमीना बासित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। उनका स्टारडम किसी नेता की बजाय फिल्म स्टार सरीखा है।
वो जहाँ भी जाती है लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ मचा देते है। वो अपने काम से जुड़ी तस्वीरें और जानकारी सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर शेयर करती रहती हैं।
अपनी पार्टी की सबसे युवा सदस्य होने के बावजूद मोमीना बासित बेहद मेहनती नेता मानी जाती है और उनकी मेहनत भी रंग लाती दिखाई दे रही है।
अब देखना होगा मोमिना बासित का राजनीतिक करियर कितना आगे जाएगा पर उनका स्टारडम जरूर बुलंदियों पर है।