पाकिस्तानी वित्तमंत्री का आतंकियों ने किया अपहरण, विदेशी पर्यटकों को बनाया बंदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी वित्तमंत्री का आतंकियों ने किया अपहरण, विदेशी पर्यटकों को बनाया बंदी

पाकिस्तान आतंकवाद हद से ज्यादा हावी होता जा रहा हैं, आतंकियों ने पाक के वित्तमंत्री अब्दुल्लाह बेग का

पाकिस्तान में आतंकवाद हद से ज्यादा हावी होता जा रहा हैं, आतंकियों ने पाक के वित्तमंत्री अब्दुल्लाह बेग का बालटिस्तान जाते समय अपहरण कर लिया हैं। आतंकियों ने वित्तमंत्री को छोड़ने के लिए कई सरकार के आगे कई खूंखार आतंकियों को छोड़ने की शर्त रखी हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस घटना को खूंखार आतंकवादी संगठन तहरीक एक तालिबान ने अंजाम दिया हैं। सूत्रों के मुताबिक बंदी बनाए गए लोगों के साथ वित्तमंत्री को आतंकियों ने छोड़ ने दिया हैं।  आतंकियों ने सरकार को शर्त पूरा करने के लिए सरकार को 10 दिन का समय दिया हैं।   
गिलगिट -बालटिस्तान जा रहे थे पाक वित्तमंत्री
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाक के वित्तमंत्री ओबैदुल्लाह बेग अपनी गाड़ी से गिलगिट जा रहे थे, लेकिन आतंकियों ने मुख्य मार्ग को घेर लिया, जिसके बाद बेग को आतंकियों ने अगवा कर लिया , बेग के अलावा आतंकियों ने कई विदेशी पर्यटकों को अगवा किया।  इनका अपहरण वहीं किया गया हैं जंहा पर कई विदेशी पर्यटकों को पूर्व दिनों नृंश्सता के साथ हत्या की गई थी।  यह आतंकी पूर्व में भी कई आतंकी वारदात में शामिल रहे हैं।  
 अपहरण के पीछे खूंखार आतंकी हबीबूर रहमान का हाथ
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा हैं घटना को अंजाम देने में पाकिस्तानी मोस्ट वांटेड आतंकी हबीबुर रहमान का हाथ बताया जा रहा हैं।  वह नंगा पर्वत पर पूर्व में 12 विदेशी पर्यटकों की हत्या कर चुका हैं।  दरअसल हबीबुर रहमान इस्लाम की कुव्वत लाने के लिए आतंक का प्रसार करता हैं।  पहले पाकिस्तान में इस आतंकी संगठन को कई चरमपंथियों का भारी मात्रा में समर्थन मिलता था।  लेकिन बैन के बाद गुप्त तरीके से पाकिस्तान में इस्लाम का शासन का स्थापित करने के लिए विदेशी लोगों पर हमला कर मौत के घाट उतार रहा हैं।  तंकियों ने प्रांत में इस्लामिक नियमों को लागू करने और महिलाओं को खेल से दूर रखने की मांग भी रखी थी।
आपको बता दे की पाकिस्तान में इस्लामिक आतंकवाद चरमता की हद पार कर चुका हैं, पाकिस्तान में टीटीपी पूरी तरह तालिबान की जगह ले चुका हैं । टीटीपी पाकिस्तान में शरिया कानून को लागू करने की मांग करता हैं । इसके अलावा कई आतंकी हमलों को टीटीपी के आतंकियों ने सीधी भूमिका निभाई हैं । पाकिस्तान में इस्लाम के नाम पर जिहादी संगठन उबाल मार रहे हैं । पाकिस्तान की आतंरिक चुनौतियों को टीटीपी सबसे ज्यादा चुनौती दे रहा हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।