Video : रेप, नाबलिग की हत्या का विरोध जताने अपनी बेटी को लेकर लाइव शो में पहुंची पाकिस्तानी एंकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Video : रेप, नाबलिग की हत्या का विरोध जताने अपनी बेटी को लेकर लाइव शो में पहुंची पाकिस्तानी एंकर

NULL

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आठ साल की मासूम बच्ची जैनब की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के बाद आवाम भारी गुस्से में है। लोगों में आक्रोश इस कदर है कि दंगा भी भड़क उठा। वहीं पाकिस्तान के ही एक न्यूज चैनल की ऐंकर ने इस दिल दहला देनेवाली घटना का एक अनोखे अंदाज में विरोध किया। समा चैनल की यह ऐंकर इस घटना के विरोध में अपनी बेटी को लेकर स्टूडियो आ गईं और उस बच्ची की हत्या की खबर पढ़ने के दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ ही रही।

 

किरण नाज नाम की यह ऐंकर जब अपनी बेटी को गोद में लेकर यह खबर पढ़ रही थी तब वह भावुक होने के साथ-साथ इस घटना से काफी आहत नजर आ रही थी। अपने प्रोग्राम की शुरुआत में किरण कहती हैं, ‘आज मैं किरण नाज नहीं हूं एक मां हूं।’ इसके साथ ही इस विडियो में किरण देश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाती नजर आती हैं और कहती हैं कि आज किसी मासूम का जनाजा नहीं उठा बल्कि पूरी इंसानियत का जनाजा उठा है।

आपको बता दें वह बच्ची पिछले गुरुवार को रोड कोट इलाके में अपने घर के पास ही ट्यूशन गई थी, जिसके बाद कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद परिवार को एक विडियो मिला, जिसमें वह किसी अजनबी के साथ पीरोवाला रोड पर नजर आई थी। यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं, मंगलवार को बच्ची को ढूंढ़ने के लिए नियुक्त एक पुलिस कॉन्सटेबल को कूड़े के ढेर से बच्ची का शव मिला। पुलिस ने कहा कि बच्ची की चार-पांच दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है और साथ ही कहा है कि वह खुद व्यक्तिगत तौर पर मामले की निगरानी करेंगे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।