VIDEO : पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर ने दिखाया ना-पाक पाकिस्तान को आईना, टीवी शो में छलक उठा उनका दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIDEO : पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर ने दिखाया ना-पाक पाकिस्तान को आईना, टीवी शो में छलक उठा उनका दर्द

NULL

एक टीवी शो के दौरान पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सबा क़मर ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया है, उन्होंने दावा किया कि दुनिया की नज़र में पाकिस्तान की छवि बेहद खराब है और कहा कि जब पाकितान के लोग देश से बाहर जाते हैं तो उन्हें शक की निगाह से देखा जाता है, उन्हें बेइज्जत किया जाता है। लेकिन भारतीयों के साथ ऐसा नहीं होता। सबा कमर ने आतंकी हाफिज़ सईद के पाकिस्तान में आजाद घूमने पर भी सवाल उठाया और पाकिस्तान में खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ पाकिस्तानी अवाम से उठ खड़े होने की अपील की।

 

सबा क़मर ने कहा एक तरफ पाकिस्तान आतंकवाद को शह देता है तो दूसरी ओर उसके लोग ही पाकिस्तान के नाम पर मुश्किल में पड़ जाते हैं। एक टीवी शो के दौरान मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर अपने देश का नाम लेकर खूब रोईं और अपनी पूरी दुनिया को आपबीती बताई।

हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस पर पाकिस्तान में काफी बवाल हो रहा है। सबा इसी मामले पर चर्चा कर रही थीं तभी उनका दर्द छलक आया।

सबा कमर ने कहा, ‘’पाकिस्तान जो एक पाक जमीन मानी जाती है, जिसके हम नारे भी लगाते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद. लेकिन जब हम बाहर के मुल्कों में जाते हैं और जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है मैं आपको बता भी नहीं सकतीं। मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है कि जब आपकी एक-एक चीज की चेंकिंग होती है।’’

सबा कमर ने आगे कहा, ‘’मुझे याद है जब मैं शूटिंग के लिए टिबलिसी गई थी, मेरे साथ मेरा क्रू था इंडियन वह सब निकल गया और मुझे रोक लिया। मेरा जो पासपोर्ट था वह पाकिस्‍तान का था। मेरी इनवेस्‍टिगेशन हुई, इंटरव्‍यू हुआ और उसके बाद मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये इज्जत है हमारी, ये पोजीशन है, हम दुनिया में कहां स्टैंड करते हैं।’’

पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शो में काम करने वाली सबा कमर भारत के लिए भी जाना पहचाना नाम है। इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम में सबा कमर मुख्य भूमिका में दिख चुकी हैं। फिल्म हिंदी मीडियम में सबा के काम की खूब तारीफ भी हुई थी। इसी फिल्म की शूटिंग के लिए जॉर्जिया जाने का जिक्र कर सबा भावुक हो गईं। पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है लेकिन वो भूल जाता है कि उसके लोगों को ही इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।