पाकिस्तान ‘समानता के आधार’ पर भारत से करेगा वार्ता : कुरैशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान ‘समानता के आधार’ पर भारत से करेगा वार्ता : कुरैशी

कुरैशी ने कहा, अब भारत को निर्णय करना है, हम न तो जल्दबाजी में हैं न ही हमें

पाकिस्तान भारत के साथ ‘समानता के आधार पर’ और ‘सम्मानजनक तरीके से’ वार्ता करेगा और अब यह दिल्ली पर निर्भर करता है कि सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए वह इस्लामाबाद से वार्ता करता है या नहीं। यह बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कही है। 
किर्गिजस्तान की राजधानी में आयोजित 19वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में हिस्सा लेने आए कुरैशी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच शुक्रवार को अभिवादन हुआ। कुरैशी ने कहा, “हां, बैठक हुई, दोनों ने हाथ मिलाए और एक-दूसरे का अभिवादन किया।” 
1560592398 imran modi
उन्होंने भारत सरकार पर ‘वोट बैंक सुरक्षित’ रखने के लिए ‘चुनावी मुद्रा में’ होने के आरोप लगाए। कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान को जो कहना था वह कह दिया।” उन्होंने कहा, “अब भारत को निर्णय करना है, हम न तो जल्दबाजी में हैं न ही हमें कोई समस्या है। जब भारत तैयार होगा, हम भी तैयार मिलेंगे लेकिन हम बराबरी के आधार पर सम्मानजनक तरीके से वार्ता करेंगे।” उन्होंने कहा, “हमें न तो किसी के पीछे भागने की जरूरत है न ही हमें जिद दिखाना है। पाकिस्तान का रूख यथार्थ पर आधारित है और अच्छी तरह सोचा समझा हुआ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।