पाकिस्तान मंगलवार को मिनी बजट पेश करेगा : इमरान खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान मंगलवार को मिनी बजट पेश करेगा : इमरान खान

आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान की सरकार व्यापार घाटे और बजट घाटे को कम करने को लेकर बड़ी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि वित्त मंत्री असद उमर मंगलवार को मिनी बजट पेश करेंगे। कराची में पाकिस्तानी मीडिया घरानों के साथ बैठक के दौरान इमरान ने देश के खर्चो को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने समाज से भ्रष्टाचार मिटाने पर भी जोर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि खर्चा कम करना और भ्रष्टाचार उन्मूलन करना उनकी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। पाकिस्तान के आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान की सरकार व्यापार घाटे और बजट घाटे को कम करने को लेकर बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है, जो इसकी अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रही है।

सरकार को वेतनभोगी वर्ग पर से कर्ज के बोझ को भी कम करना है और अपना राजस्व कर भी बढ़ाना है। वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2018-19 के शेष नौ महीनों के लिए बजट पेश करेंगे। मिनी बजट पेश करने का मुख्य उद्देश्य मौजूदा आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार की आर्थिक नीतियों को सरल व कारगर बनाना है।

पाकिस्तान कभी दूसरे देश की लड़ाई नहीं लड़ेगा : इमरान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।