Pakistan: इमरान खान की रिहाई को लेकर बवाल, PTI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistan: इमरान खान की रिहाई को लेकर बवाल, PTI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोल

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आरोप लगाया है कि रविवार को इस्लामाबाद में रैली के दौरान पुलिस द्वारा उसके सदस्यों पर गोलियां चलाई गईं। पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक इमरान खान की रिहाई की मांग करते हुए इस्लामाबाद में रैली का आयोजन किया था। तभी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। जिसके बाद वहां के हालात बेकाबू हो गए। और कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई।

इमरान के समर्थकों ने पुलिस की गांड़ियां तोड़ दी। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। देर रात तक ये बवाल जारी रहा। इमरान खान की पार्टी का आरोप है कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं पर गोलिया चलाई, जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हुए। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने ऐलान क‍िया क‍ि अगर इमरान खान को 1-2 हफ्ते में रिहा नहीं किया गया तो हम खुद उन्हें रिहा करवा लेंगे.

इस्‍लामाबाद की सड़कों पर उतरे हजारों समर्थक

रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान के समर्थकों ने इस्‍लामाबाद के बाहरी इलाके में रैली निकाली। वे संसद की ओर कूच करना चाहते थे। पहले कई बार इसकी अनुमत‍ि नहीं दी गई। पार्टी नेता हम्‍माद अजहर ने कहा-देश आज कानून का राज चाहता है। हम इमरान खान की रिहाई सुन‍िश्च‍ित करके रहेंगे। इमरान के हजारों समर्थक इस्‍लामाबाद में देर रात तक जमा थे। वे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। संसद की ओर कूच करना चाहते हैं, वहीं पुल‍िस उन्‍हें रोकने के ल‍िए पूरी ताकत झोंक रही है।

सरकार के साथ नहीं करूंगा समझौता : इमरान खान

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि वह अपना पूरा जीवन जेल में बिताने के लिए तैयार हैं, लेकिन ‘हकीकी आजादी'(वास्तविक स्वतंत्रता) के लिए अपने संघर्ष से समझौता नहीं करेंगे। पिछले सप्ताह रावलपिंडी की अदियाला जेल में अदालती सुनवाई के दौरान इमरान खान ने कहा था, मैं पूरी जिंदगी जेल में रहूंगा लेकिन अपनी आजादी के लिए कोई समझौता नहीं करूंगा। मैं हकीकी आजादी के संघर्ष पर कोई समझौता नहीं करूंगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।