पाकिस्तान : कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर TTP के हमले में तीन आतंकवादी ढेर, चार अन्य मारे गए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान : कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर TTP के हमले में तीन आतंकवादी ढेर, चार अन्य मारे गए

पाकिस्तान के कराची में पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हथियारों से लैस पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने हमला कर

पाकिस्तान के कराची में पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हथियारों से लैस पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन हमलावर मारे गए, जबकि तीन सुरक्षा कर्मियों समेत चार अन्य ने भी अपनी जान गंवा दी। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की कि उक्त इमारत में अब कोई आतंकवादी नहीं है।
कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस कमांडो और अर्द्धसैनिक बल कर्मियों का अभियान कई घंटे चला। आतंकवादियों ने शुक्रवार शाम पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर कराची स्थित पांच मंजिला इमारत पर हमला कर दिया था। अभियान का नेतृत्व करने वाली टीम में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘डॉन’ अखबार को बताया कि तीन हमलावर सफेद रंग की कार में केपीओ पहुंचे थे। हमलावरों में से एक ने इमारत की चौथी मंजिल पर खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया, जबकि दो अन्य को छत पर गोलीबारी में मार गिराया गया।
Karachi TTP Attack: पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर बड़ा आतंकी हमला, टीटीपी  ने ली जिम्मेदारी, चार घंटे चली मुठभेड़ में 4 मरे, 18 घायल - pakistan  karachi police chief ...
सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि सुरक्षा बलों ने कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) की इमारत को अपने नियंत्रण में ले लिया है। तीन आतंकी मारे गए हैं।’’ आतंकवादी कथित तौर पर पीछे की दीवार पर चढ़कर इमारत में दाखिल हुए और शहर के पुलिस प्रमुख के कार्यालय में तीन सुरक्षा चौकियों पर हमले के समय सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे।
‘जियो न्यूज’ ने बताया, ‘‘केपीओ की पिछली दीवार पर कंटीले तार भी काट दिए गए थे।’’ अधिकारियों ने कहा कि शाहरा-ए-फैसल की तरफ से इमारत की निगरानी के लिए कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। चार घंटे से अधिक समय तक चले इस अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए और दो पुलिसकर्मियों एवं सिंध रेंजर के एक सब-इंस्पेक्टर सहित चार लोगों की भी मौत हो गई। पेशावर सिविल लाइंस मस्जिद में घातक आत्मघाती हमले के बाद हुए इस आतंकी हमले में पुलिस और रेंजर कर्मियों सहित 18 अन्य लोग घायल भी हो गए। मस्जिद पर हमले में 84 लोग मारे गए थे।
कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर तालिबान आतंकवादियों का हमला; 3 आतंकी, 3  सुरक्षाकर्मियों सहित 7 मरे : The Dainik Tribune
कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने हमले में शामिल तीन आतंकवादियों की पहचान की है। मीडिया की खबर में कहा गया है कि दो आतंकवादी उत्तरी वजीरिस्तान के रहने वाले थे, जबकि एक लक्की मरवत का था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी बैग लिये हुए थे, जिसमें खाने-पीने का सामान और एके-47 सहित घातक हथियार थे। अधिकारी ने बताया कि इससे यह पता चलता है कि उनकी यहां लंबे समय तक टिके रहने की योजना थी, लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिला।
डीआईजी साउथ इरफान बलोच ने कहा कि आतंकियों ने परिसर पर दो से तीन तरफ से हमला किया था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने फंसे हुए 40-50 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद कराची के सभी पुलिस थानों और अन्य संवेदनशील इलाकों और इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादी शायद यह भूल गए हैं कि पाकिस्तान ही वह राष्ट्र है, जिसने अपनी वीरता और साहस से आतंकवाद को परास्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।