Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या
Girl in a jacket

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या

Terrorist attack in Khyber Pakhtunkhwa province

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात आतंकवादियों ने  एक पुलिस थाने के निर्माण स्थल पर काम कर रहे कम से कम छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिण वजीरिस्तान के कबायली जिले के वाना में हुई। मजदूर जब अपने तंबू में थे आतंकवादियों ने उस वक्त मजदूरों को बेहद करीब से गोली मारी।

प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन ने छह मजदूरों की हत्या की निंदा की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

दक्षिण वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी फरमानुल्लाह ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले जांच कर रही है। फिलहाल, किसी भी समूह ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बता दें कि इस जिले में अगस्त महीने में हुए एक आतंकी हमले में कम से कम 11 मजदूर मारे गए थे। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) थिंक टैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत नवंबर में आतंकवादी हमलों से सबसे अधिक प्रभावित था, जिसमें 54 मौतों और 81 चोटों के साथ 51 हमले दर्ज किए गए।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।