Pakistan: शरीफ ने कहा- भीषण बाढ़ से जीडीपी में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट की आशंका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistan: शरीफ ने कहा- भीषण बाढ़ से जीडीपी में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट की आशंका

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि देश में भीषण बाढ़ से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)

पाकिस्तान की सत्ताधारी सरकार के पीएम शहबाज शरीफ ने औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि देश में भीषण बाढ़ से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो प्रतिशत से अधिक की कमी आ सकती है।   उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन के साथ फोन पर वार्ता में कहा कि सरकार देश में आसन्न खाद्य संकट को रोकने की तात्कालिक चुनौती से जूझ रही है।
After becoming PM the path of Shahbaz Sharif will not be easy these  challenges are standing in front | PM बनने के बाद शहबाज शरीफ की राह नहीं  होगी आसान, सामने खड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शरीफ ने पाकिस्तान को मानवीय राहत सहायता प्रदान करने के लिए तुर्की के राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया और कहा कि बाढ़ ने देश में लाखों एकड़ खड़ी फसल, घर और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती अनुमान के अनुसार, देश में भीषण बाढ़ से पाकिस्तान की जीडीपी में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।