Pakistan के PM शरीफ का पहला विदेश दौरा विवादों में! विपक्ष ने लगाया जनता के पैसे बर्बाद करने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistan के PM शरीफ का पहला विदेश दौरा विवादों में! विपक्ष ने लगाया जनता के पैसे बर्बाद करने का आरोप

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सत्ता संभालने के कुछ ही दिनों बाद विवाद शुरू हो गया

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सत्ता संभालने के कुछ ही दिनों बाद विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, पीएम शरीफ अपने पहले विदेश दौरे पर सऊदी अरब जा रहे हैं। लेकिन इसमें विवादित बात ये है वह अपने साथ 40 सदस्यों के भारी-भरकम प्रतिनिधिमंडल को लेकर जा रहे हैं और इतना ही नहीं बल्कि इसमें 16 लोग तो उनके अपने परिवार के ही सदस्य होंगे। तो इस पर विवाद भी खड़ा होना लाजमी है।  
विपक्ष के आरोपों पर मरियम नवाज ने दिया जवाब  
ऐसे में विपक्षी दल इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने शहबाज शरीफ सरकार पर जनता के पैसों को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। हालांकि, शहबाज शरीफ की भतीजी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम नवाज ने जवाब देते हुए कहा है कि पीएम अपने खर्चे पर सऊदी अरब जा रहे हैं और सभी लोगों का खर्चा वह खुद ही उठाएंगे।  
1650962625 pakpm

इतने लोगों के साथ जाएंगे शरीफ 
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के डेलिगेशन में शामिल लोगों की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। अब इस सूची में शामिल लोगों की पुष्टि खुद पीएम ऑफिस ने कर दिया है। लिस्ट के मुताबिक कुल 40 लोगों के डेलिगेशन के साथ पीएम शहबाद शरीफ सऊदी अरब जाएंगे। इस दौरान वह मक्का और मदीना की भी यात्रा करेंगे। इनमें से 16 लोग परिवार के ही हैं, जिनमें से कुछ लोग ब्रिटेन और दुबई से निकलकर सऊदी पहुंचेंगे। बता दें कि पीएम बनने के बाद शहबाज शरीफ की यह पहली फॉरेन विजिट है और इसके लिए उन्होंने सऊदी अरब को चुना है। शहबाज शरीफ तीन दिनों की सऊदी अरब यात्रा के तहत 28 से 30 अप्रैल तक दौरे पर रहेंगे।  
सऊदी अरब के किंग से करेंगे मुलाकात 
इस दौरान वह सऊदी अरब के किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। सत्ता में आने के बाद अपने पहले भाषण में शहबाद शरीफ ने सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान के रिश्तों का जिक्र किया था। इसके अलावा सऊदी अरब के नेताओं से उन्होंने फोन पर बात भी की थी। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सऊदी अरब से कर्ज लिया जाता रहा है। यहां तक कि 2021 में भी पाकिस्तान ने सऊदी अरब से कर्ज लिया था, लेकिन यह काफी कड़ी शर्तों के तहत मिल पाया था।  
पाकिस्तान की तंगहाली जगजाहिर
गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए इससे पहले भी सऊदी अरब के दरबार में कई बार जा चुका है। ऐसे में कई बार आर्थिक संकट में सऊदी अरब की ओर से पाकिस्तान की मदद की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी शहबाज शरीफ सऊदी अरब से कुछ मदद मांग सकते हैं। पाकिस्तान के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि शरीफ फैमिली की सऊदी अरब से करीबी रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।