पाकिस्तान की वो इकरा जो सीमा की तरह प्यार में भारत आई थी फिर उसे भारत ने वापस भेजा था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान की वो इकरा जो सीमा की तरह प्यार में भारत आई थी फिर उसे भारत ने वापस भेजा था

2019 में इकरा नाम की पाकिस्तानी महिला अखिलेश नाम के प्रेमी से प्यार कर बैठी थी। सीमा की

सीमा हैदर जिनकी चर्चा हर तरफ हो रही है। सीमा हैदर पाकिस्तान से पब्जी  वाले प्यार के लिए भारत आ चुकी है भारत आने के बाद वो वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती ।
सीमा हैदर के पास से मिले थे जासूसी करने वाले सामान
वही सीमा हैदर को लेकर पुलिल का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान जो चीजें बरामद की गई जिससे एसा लगता है कि वो भारत जासूसी के लिए आई है। दूसरी तरफ सीमा हैदर का कहना है कि वो जासूसी के लिए नहीं बल्कि वो अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ रहने आई है।
 सीमा हैदर को वापस भेजा जाएगा ?
एसे में कई तरह के सवाल उठ रहे है कि क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा या नहीं । इसे समझने के लिए पाकिस्तान से आई इरान नाम कि महिला का केस  सीमा के केस को सुलझाने में मदद कर सकता है।
सीमा की तरह इकरा भी पाकिस्तान से भारत आई थी
पाकिस्तान से प्यार में भारत आई सीमा कोई पहली महिला नहीं है बल्कि इससे पहले भी 2019 में इकरा नाम की पाकिस्तानी महिला अखिलेश नाम के प्रेमी से प्यार कर बैठी थी। सीमा की तरह वो भी नेपाल के रास्ते भारत आई थी।  
 लूडो गेम खेलने के दोरान भारतीय नागरिक से हुआ प्यार
तब पूछताछ में इरान नाम की महिला ने बताया था कि आनलाइन लूडो गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती भारत के नागरिक अखिलेश से हुई थी । कुछ समय बाद उसकी बातचीत हुई और दोनों में प्यार हुआ ।
 इकरा ने पाकिस्तान से आकर अखिलेश से शादी की
इसके बाद पाकिस्तानी महिला इकरा नेपाल के रास्ते भारत आई और दोनों ने नेपाल के मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों बैंग्लोर में रह रहे थे फिर एक दिन पाकिस्तनी महिला अपने अब्बा से बात कर रही थी।
पुलिस ने बैंगलोर से किया था गिरफ्तार
तब पुलिस को भारत से पाकिस्तान में फोन करने के इनपुट मिले। पुलिस ने एक्शन लिया तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट मे मामला पहुंचा तो कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा की हम भारत में पाकिस्तानी महिला को नहीं रख सकते और न ही नागरिक्ता दे सकते है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि इकरा नाम की महिला को वापस पाकिस्तान भेजा जाए कोर्ट ने जनवरी  2023 को ये फैसला सुनाया था।
कोर्ट के फैसले के बाद इकरा को पाकिस्तान भेजा गया था
कोर्ट के फैसले के बाद इकरा नाम की महिला को पुलिस ने पाकिस्तान भेज दिया था।  इसी तरह अब सवाल ये उठता है कि क्या सीमा हैदर को भी इसी तरह से डिपोर्ट कर दिया जाएगा। इकरा वाले केस से तो साफ है कि कानून इमोशन से नहीं चलता। कानून के मुताबिक सीमा हैदर को भी वापस पाकिस्तान भेजा जा सकता है। सीमा हेदरा का मामला केस में चल रहा है जहां तक की कयास लगाए जा रहे है कि भारत की सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट सीमा को वापस  पाकिस्तान भेजना का फैसला सुना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।