पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब पर रिलीज किया सॉन्ग, वीडियो में दिखे नवजोत सिद्धू और भिंडरावाला की तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब पर रिलीज किया सॉन्ग, वीडियो में दिखे नवजोत सिद्धू और भिंडरावाला की तस्वीर

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर कॉरीडोर का शनिवार को उद्घाटन

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर कॉरीडोर का शनिवार को उद्घाटन करने के सारे इंतजाम कर लिए हैं। इससे पहले पाकिस्तानी सरकार ने करतारपुर साहिब के लिए एक आधिकारिक गाना लॉन्च किया है, इसे करतापुर कॉरीडोर का थीम सॉन्ग बताया जा रहा है। तीन हिस्सों में पोस्ट किए गए इस गाने में पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को काफी प्रमुखता से दिखाया गया है।
 इसके अलावा जरनैल सिंह भिंडरावाले समेत अन्य खालिस्तानी लीडर्स की तस्वीर भी इस वीडियो में दिखी है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से जारी चार मिनट की वीडियो में ये साझा किया गया है, जिसमें पाकिस्तान की ओर से करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को लेकर चल रही तैयारियां, भारत से पहुंच रहे सिख श्रद्धालुओं के अनुभव को दिखाया गया है।

इस वीडियो में गुरुद्वारा जन्म स्थान, ननकाना साहिब शामिल हैं.और एक जगह इस वीडियो में खालिस्तानी अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाला की पोस्टर नजर आ रहे है। इसके अलावा करतारपुर कॉरिडोर के नींव पड़ने के वक्त दिया गया पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के भाषण का भी हिस्सा दिखाया गया है। 

बता दें कि जहां एक तरफ पाकिस्तान नवजोत सिंह सिद्धू को अपने वीडियो में शामिल कर रहा है तो दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे हैं कि हमें पाकिस्तान से सचेत रहने की जरूरत है। पाकिस्तान की ओर से 9 नवंबर को करतारपुर कॉरीडोर का उद्घाटन किए जाएगा। जबिक भारत आठ नवंबर को कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।