Pakistan: पुलिस प्रमुख का दावा- खैबर पख्तूनख्वा को आतंकवादियों से कराया गया मुक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistan: पुलिस प्रमुख का दावा- खैबर पख्तूनख्वा को आतंकवादियों से कराया गया मुक्त

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात क्षेत्र की पहाड़ियों को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों से पूरी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात क्षेत्र की पहाड़ियों को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों से पूरी तरह से मुक्त करा दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (IG) मोज़म जाह अंसारी ने वीरवार को कहा कि स्वात जिले में पुलिस के कामयाब अभियानों ने आतंकवादियों को अपने शिविर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है तथा सैलानी खूबसूरत वादियों में घूम सकते हैं। उन्होंने कहा, “ स्वात के लोग पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही घटनाओं से परेशान हैं और उनमें असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनों में स्वात के लोगों ने शांति एवं सुरक्षा की मांग की है।”उन्होंने कहा कि जिले में पूर्ण शांति बहाल कर दी गई है।
घटना में शामिल एक आरोपी भाग गया है दुबई
भविष्य के खतरों से बचने के लिए प्रतिबंधित संगठन TTP से जुड़े आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए विभिन्न प्रवेश और निकास स्थलों पर 18 स्थायी पुलिस जांच चौकियां स्थापित की जा रही हैं। हाल में एक स्कूल की वैन पर गोलीबारी की गई थी जिसमें चालक की मृत्यु हो गई थी तथा 2 बच्चे जख्मी हो गए थे। इस पर IG ने कहा कि यह आतंकवाद का मामला नहीं है, बल्कि निजी दुश्मनी थी और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। अंसारी ने कहा कि हथियार और गोलियां तथा  घटना में उपयोग बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल एक आरोपी दुबई भाग गया है और उसे इंटरपोल की मदद से वापस लाया जा रहा है।
पाकिस्तान में 51 फीसदी बढ़ गए हैं आतंकवादी हमले
पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि लोगों से रंगदारी मांगने के आरोप में इस वर्ष 63 लोगों को अरेस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रांत के मौजूदा मंत्री आतिफ खान से रंगदारी मांगने के केस की जांच की जा रही है। उनसे TTP पैड के लेटरहेड पर लिखकर पैसे मांगे गए थे। TTP प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया है; उनके संगठन ने मंत्री को पत्र लिखकर 80 लाख रुपये की मांग की है। इस्लामाबाद (Islamabad) स्थित थिंक टैंक ‘पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ पीस स्टडीज़’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में तालिबान की अगुवाई वाली सरकार बनने के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी हमले 51% बढ़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।