पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने श्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के खिलाफ गुरुवार को जांच के आदेश दिये। श्री शरीफ ने पिछले चार साल से लंबित मेट्रो बस परियोजना को शुरू किए जाने में देरी करने के लिए पिछली सरकार को फटकार लगाई।
16 अप्रैल से इस्लामाबाद मेट्रो बस सेवा शुरू करने का निर्देश
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने इसे‘घोर लापरवाही’करार देते हुए इस पर अमल किए जाने में देरी करने पर निराशा व्यक्त की। इस मेगा परियोजना पर पहले से ही 16 अरब रुपये खर्च किये जा चुके हैं।इसके साथ ही उन्होंने राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) को 16 अप्रैल से इस्लामाबाद मेट्रो बस सेवा शुरू करने का निर्देश दिया।
शरीफ को नेशनल असेंबली में 174 वोट मिले
परियोजना का काम कितना आगे बढ़ है यह देखने के लिए उन्होंने पेशावर मेट्रो स्टेशन का दौरा भी किया। पाकिस्तान के संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रुप में श्री शरीफ को नेशनल असेंबली में 174 वोट मिले और इस तरह से वह देश के 23वें प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए।