Pakistan: इमरान खान पर बड़ा हमला, आजादी मार्च के दौरान हुई फायरिंग , पैर पर लगी गोली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistan: इमरान खान पर बड़ा हमला, आजादी मार्च के दौरान हुई फायरिंग , पैर पर लगी गोली

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की तकलीफे कम होने का नाम नहीं ले रही है। जियों न्यूज के मुताबिक इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर- ट्रक पर हमला कर दिया गया । हालांकि, इस दौरान उनके पैर में कथित तौर से गोली लग गई है। इस बात की जानकारी मीडिया की ओर से साझा की गई है।
इमरान खान के दाहिने पैर में लगी गोली 
 जानकारी के मुताबकि यह पता चला है कि यह घटना पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास हुई। जियो टीवी के फुटेज के अनुसार 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। हमले के समय वह जिस कंटेनर में सवार थे, उससे उतार कर पुलिस उन्हें एक बुलेट प्रूफ वाहन में ले गई।
Pakistan: Firing At Former PM Imran Khans Rally - इमरान खान की रैली में हुई  फायरिंग, पूर्व पाकिस्तान PM समेत पांच लोग घायल | World News In Hindi
इमरान खान हुए घायल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि चैनल के अनुसार एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। शुरु में बताया गया था कि खान सुरक्षित हैं जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि, बाद में पता चला कि खान भी घायल हैं और उनके पैर में गोली लगी है। ऐसी भी खबरें हैं कि खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।