पाकिस्तान ने कोहिनूर पर किया अपना दावा , कहा - ब्रिटेन कोहिनूर हीरा हमें वापस लौटाए ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान ने कोहिनूर पर किया अपना दावा , कहा – ब्रिटेन कोहिनूर हीरा हमें वापस लौटाए !

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को ब्रिटेन से कहा कि वह कोहिनूर हीरा पाकिस्तान को

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को ब्रिटेन से कहा कि वह कोहिनूर हीरा पाकिस्तान को वापस लौटाए। कोहिनूर पर भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान अपना-अपना दावा जताते रहे हैं।

105 कैरट का यह हीरा बीते डेढ़ सौ साल से ब्रिटिश राजशाही के पास है। चौधरी ने इस मांग का भी समर्थन किया कि ब्रिटिश साम्राज्य को बंगाल के अकाल और जालियांवाला बाग नरसंहार के लिए पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश से माफी मांगनी चाहिए।

मोदी भ्रष्टाचार पर डराएं नहीं, कार्रवाई करें : राहुल

उन्होंने कहा कि यह त्रासद घटनाएं ब्रिटेन के चेहरे पर दाग हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कोहिनूर को लाहौर संग्रहालय को लौटाया जाए जहां का वह है।

चौधरी का यह बयान ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के इस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने जालियांवाला बाग नरसंहार को ब्रिटिश इंडियन इतिहास के लिए शर्मनाक धब्बा बताते हुए ब्रिटिश सेना की इस कार्रवाई के लिए खेद जताया था। उन्होंने बुधवार को ब्रिटिश संसद से कहा, ‘हम जो कुछ हुआ और इससे जो पीड़ा पहुंची, उसके लिए गहरा खेद जताते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।