आर्थिक संकट के बीच कंगाल हो रहा पाकिस्तान, फिर भी खरीद रहा लग्जरी विदेशी गाड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्थिक संकट के बीच कंगाल हो रहा पाकिस्तान, फिर भी खरीद रहा लग्जरी विदेशी गाड़ियां

पाकिस्तान के पास भले ही तेल खरीदने के पैसे नहीं हैं लेकिन फिर भी देश में पिछले छह

पाकिस्तान के पास भले ही तेल खरीदने के पैसे नहीं हैं लेकिन फिर भी देश में पिछले छह माह में लग्जरी कारों और महंगे इलेक्ट्रिक वाहनों सहित गाड़ियों के आयात पर 1.2 अरब अमरीकी डॉलर खर्च किए गए हैं। पाकिस्तान की एक अखबार ने जानकारी दी है कि देश में वित्तीय संकट होने के बावजूद यहां धड़ल्ले से महंगे वाहन आयात किए जा रहे हैं। 
स्टेट बैंक के पास 5 अरब से भी कम अमरीकी डॉलर बचे
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान डॉलर की भारी कमी का सामना कर रहा है और उसके स्टेट बैंक के पास 5 अरब से भी कम अमरीकी डॉलर बचे हैं। इस राशि से मात्र तीन सप्ताह तक के आयात की ही कीमत चुकाई जा सकती है। इसके बावजूद कई पाकिस्तानी अभी भी महंगे लग्जरी वाहन और अनावश्यक सामान खरीद रहे हैं जिससे अर्थव्यवस्था पर बोझ पड़ रहा है 
सवालों के घेरे में आई सरकारी नीतियां
पाकिस्तानी अखबार ने आगे बताया कि एक तरफ कारों और अन्य वाहनों के आयात पर भारी खर्च किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों से संबंधित आयात को रोक रही है। इससे सरकार की नीति पर कई प्रश्न खड़े होते हैं। बता दें कि देश में गंभीर आर्थिक संकट और लगातार गिरते विदेशी मुद्रा भंडार के बीच पाकिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष अगले सप्ताह वर्चुअल वार्ता करेंगे। 
पाकिस्तान और गहरे दलदल में धंस सकता है
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अगले कुछ हफ्तों में आईएमएफ कार्यक्रम फिर से शुरू नहीं हुआ तो पाकिस्तान और गहरे दलदल में धंस सकता है। पाकिस्तान के सहयोगी देशों ने भी देश के सामने यह शर्त रखी है कि वे तभी पाकिस्तान की सहायता कर पाएंगे, यदि आईएमएफ पाकिस्तान की सहायता करेगा। सउदी अरब और यूएई जैसे मुस्लिम देश भी पाकिस्तान की सहायता के लिए कड़ी शर्तें लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।