कश्मीर में आतंक का गुनहगार और आतंक की सबसे बड़ी वजह अब इस दुनिया में नहीं रहा। जी हां आपको बता दें पाकिस्तान में बड़े आतंकी इम्तियाज आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकरी के मुताबिक इम्तियाज आलम उर्फ बशीर अहमद पीर हिजबुल मुजाहिदीन का फाउंडर मेंबर और तीसरे नंबर का कमांडर है जो पाकिस्तान में मारा जा चुका है।
कश्मीर में आतंक के गुनहगार का सफाया
इम्तियाज आलम की रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं इम्तियाज को कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए हमेशा से जिम्मेदार माना जाता रहा है। पिछले साल 4 अक्टूबर को केंद्र ने उसे गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया था। वैसे तो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बाबरपोरा इलाके का रहने वाला इम्तियाज आलम पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहता था। सूत्रों के अनुसार ”केंद्र सरकार की अधिसूचना में कहा गया है कि पीर “हिज़्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व-आतंकवादियों और अन्य कैडरों को एकजुट करने के लिए कई ऑनलाइन प्रचार समूहों में शामिल था”।
आलम पर 23 मई 2019 को कश्मीर में ”अल-कायदा” की शाखा अंसार गजवत-उल-हिंद के कमांडर की हत्या का आरोप था। मई 2017 में उसने पाकिस्तान समर्थक हिजबुल मुजाहिदीन को छोड़ दिया और खिलाफत की स्थापना की। और शरिया कानून लागू करने की मांग की। ध्यान देने वाली बात ये है कि क्या जल्द ही कश्मीर के आतंक हमेष एके लिए खत्म होता है या एक बार फिर नए आतंकी घाटी पर राज करते है।