Pakistan: इमरान खान जल्द ही अपनी सत्ता खोने वाले है, वह मार्च में पाकिस्तान के पूर्व PM बन जाएंगे- विपक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistan: इमरान खान जल्द ही अपनी सत्ता खोने वाले है, वह मार्च में पाकिस्तान के पूर्व PM बन जाएंगे- विपक्ष

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर यहां के विपक्षी दलों ने अनुमान लगाया

सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जल्द ही अपनी सत्ता से हाथ गवांना पड़ सकता है क्योंकि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया हैं। यह प्रस्ताव विपक्षी दलों ने दिया हैं। हालांकि , बताया यह जा रहा है कि वह इसी महीने में  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बन सकते हैं। सिंध के सूचना और श्रम मंत्री सईद गनी ने इमरान खान को इस्लामाबाद में कई रैलियां करने बजाय अपनी सरकार को बचाने के लिए नेशनल असेंबली के 172 सदस्यों से समर्थन प्राप्त करने को कहा है।
पीटीआई के पास बहुमत नहीं है
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता के दिए बयान में कहा है कि अभी सत्ताधरी पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के पास बहुमत नहीं है और साथ ही इमरान की पार्टी ने आगामी आईओसी सम्मेलन का इस्तेमाल नेशनल असेंबली सत्र में देरी करने के बहाने के रूप में किया था।इस बीच, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने उन सभी दावों को खारिज कर दिया है, जिनमें बताया जा रहा है कि अगर अविश्वास मत सफल होता है, तो वही अगली प्रधानमंत्री होंगी और शहबाज शरीफ पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
पाकिस्तान तहारीक-ए इंसाफ आधिकारिक रूप से टूट चुका
जानकारी के मुताबिक, सुश्री मरयम ने कहा, ‘‘इमरान खान! तुम्हारा खेल खत्म हुआ।’’ एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तहारीक-ए इंसाफ आधिकारिक रूप से टूट चुका है। सुश्री मरयम ने बताया कि विपक्षियों की एक संयुक्त बैठक होगी और इसमें तय किया जाएगा कि प्रधानमंत्री पद के लिए अगले उम्मीदवार के लिए किसकी नियुक्ति होगी।सुश्री मरियम ने कहा, ‘‘ईश्वर जानता है कि अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसकी नियुक्ति होगी, लेकिन बात अभी पीएमएल-एन की हो, तो शहबाज शरीफ दावेदार हैं।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।