पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, बीते 24 घंटे में 28 और लोगों की गई जान, अब तक 1,061 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, बीते 24 घंटे में 28 और लोगों की गई जान, अब तक 1,061 की मौत

पाकिस्तान में इन दिनों विनाशकारी बाढ़ का कहर जारी है। पड़ोसी देश में बीते 24 घंटे में बाढ़

पाकिस्तान में इन दिनों विनाशकारी बाढ़ का कहर जारी है। पड़ोसी देश में बीते 24 घंटे में बाढ़ के कारण 28 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 33 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं और चेतावनी दी है कि यह संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि देश मूसलाधार बारिश और जलप्रलय से हुई तबाही से जूझ रहा है।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को संघीय जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवीय एजेंसियों द्वारा समर्थित सरकार मानवीय कार्रवाई का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने कहा, 500,000 क्यूसेक के साथ, सिंधु नदी में ताउनसा, सुक्कुर और चश्मा में जल स्तर ‘उच्च बाढ़ स्तर’ पर है। 
1661770726 flood
“नौशेरा में काबुल नदी अभी भी ‘बहुत उच्च बाढ़ स्तर’ पर है क्योंकि 300,000 क्यूसेक से अधिक पानी नदी को पार कर रहा था”। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, रहमान ने कहा कि देश के दक्षिणी हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, सिंधु नदी की बाढ़ ने उत्तरी क्षेत्रों को तबाह कर दिया है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक मामलों के विभाग और अन्य मंत्रालय राहत प्रयासों में जुटे हुए हैं। राहत प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए रहमान ने कहा कि कुछ इलाकों में बारिश थमने के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पाकिस्तानी सेना ने बचाव अभियान तेज कर दिया है। 
1661770768 flood 2
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून में बारिश और उसके बाद आई बाढ़ से अब तक कुल 1,061 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,575 लोग घायल हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 11 बच्चों और तीन महिलाओं समेत 28 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। एनडीएमए के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि अब तक 992,871 घर, 170 पुल और 157 दुकानें नष्ट हो चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।