सियाचिन में दिखे Pakistani लड़ाकू विमान , Indian Air Force हुई सतर्क - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सियाचिन में दिखे Pakistani लड़ाकू विमान , Indian Air Force हुई सतर्क

NULL

इस्लामाबाद : पाकिस्तान एयरफाॅर्स के लड़ाकू विमानों ने आज सियाचिन ग्लेशियर के पास उड़ान भरी । भारत द्वारा नौशेरा सेक्टर में किए गए हमले के बाद आज पाकिस्तान ने भी आंखे दिखाते अपने अहम एयरबेस को सक्रिय कर दिया है।

pak fighter1

पाक  के लड़ाकू विमानों ने आज तड़के सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उड़ान भरी जिसके बाद इंडियन एयर फाॅर्स के सूत्रों ने बताया कि भारत के हवाईक्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ।

indian air force

समा ने खबर दी है कि पाकिस्तान एयर फाॅर्स (PAF) के लड़ाकू विमानों ने आज तड़के सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उड़ान भरी। वहीं पाकिस्तान एयर फाॅर्स से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि सभी फॉरवर्ड बेस को चालू कर दिया गया है. जबसे इन अग्रिम बेस को चालू किया गया है पाकिस्तान एयर फाॅर्स के मिराज फाइटर प्लेन लगातार अभ्यास में जुटे हुए हैं।

Siachen

वही नई दिल्ली में इंडियन एयरफाॅर्स  के सूत्रों ने कहा कि भारत के हवाईक्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है । रिपोर्ट इंडियन एयरफाॅर्स की इस घोषणा के एक दिन बाद आई है कि उसने इस महीने के शुरू में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के ठिकानों के खिलाफ ”दंडात्मक हमले” किए।

Sohail Aman

पाकिस्तानी मीडिया की ओर से बताया जा रहा है कि पाकिस्तान एयरफाॅर्स के प्रमुख सोहैल अमान ने पायलटों और तकनीकी कर्मियों से मुलाकात की। उनके साथ वायुसेना के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे लड़ाकू विमानों की एक स्क्वाड्रन ने ऊंचाई तथा कम ऊंचाई पर विमान उड़ाए।

siachen2

सियाचिन ग्लेशियर धरती पर सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है। यह हिमालय पर्वत श्रृंखला में पूर्वी कारकोरम रेंज में स्थित है जहां भसारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा खत्म होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।