पाकिस्तान चुनाव : कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान चुनाव : कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शुरू

मुकाबला शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, बिलावल भुट्टो जरादारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की

पाकिस्तान में 11वें आम चुनाव के लिए बुधवार को मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में मतदाताओं का हुजूम जुटना शुरू हो गया। पहला वोट खैबर पख्तूनख्वा के चारसद्दा में डाला गया। मतदान केंद्र आधिकारिक तौर पर सुबह आठ बजे खुले लेकिन मतदाताओं को सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े देखा गया।

बता दें कि मुख्य मुकाबला शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), बिलावल भुट्टो जरादारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने 25 जुलाई को देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

देशभर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केंद्रों में 3,71,388 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, 5,878 मतदान केंद्रों को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया गया है, इसका मतलब है कि यहां हिंसा हो सकती है। मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।