पाकिस्तान ने एफ-16 मार गिराने के भारत के दावे को फिर से नकारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान ने एफ-16 मार गिराने के भारत के दावे को फिर से नकारा

भारत का कहना है कि बालाकोट में जैश के आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के अगले दिन 27

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर एफ-16 विमान मार गिराने के भारत के दावों को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की बात को छुपाया नहीं जा सकता। आज की दुनिया में ऐसा संभव नहीं है क्योंकि मोटरसाइकिल भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो सबको पता चल जाता है।

भारत का कहना है कि पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के अगले दिन 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के मिग-21 ने अमेरिका निर्मित एफ-16 को मार गिराया। हालांकि, पाकिस्तान लगातार भारतीय वायुसेना के दावों से इंकार करता रहा है।

उसका कहना है कि दोनों देशों के बीच कई सप्ताह चले तनाव के दौरान किसी लड़ाकू विमान को नुकसान नहीं पहुंचा। पाकिस्तान दावा करता है कि उसने भारतीय वायुसेना के दो विमान मार गिराए हैं। लेकिन भारत इन दावों से इंकार करता है।

भारतीय वायुसेना ने किया दावा, पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने के हमारे पास ठोस सबूत

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, ”हमने भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए। पूरी दुनिया ने उसका मलबा देखा, लेकिन आप (भारत) अभी भी दावा करते हैं कि उन दो में से एक विमान हमारा था और हमारा एक पायलट मारा गया। हमने शुरुआत में कहा था कि हमने दो भारतीय पायलट पकड़े हैं, लेकिन बाद में कहा कि हमारे पास एक ही पायलट है। आप (भारत) कहते हैं कि हमने बयान इसलिए बदला क्योंकि उनमें से एक पायलट हमारा था।”

डॉन की खबर में गफूर को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है ‘‘हमें शुरुआती सूचना समुचित स्तर पर मिली थी। बाद में मुझे पता चला कि एक ही व्यक्ति हिरासत में लिया गया है और मैंने ही उसमें (बयान में) सुधार किया। ऐसा कैसे है कि आप हमारे एक बयान पर तो यकीन करते हैं, लेकिन दूसरे बयान पर नहीं ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।