PAK ने सेना की कैप पहनने के लिये ICC से भारत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PAK ने सेना की कैप पहनने के लिये ICC से भारत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेटरों के आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान सेना की विशेष कैप पहनने के

पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेटरों के आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान सेना की विशेष कैप पहनने के लिये आईसीसी से कार्रवाई की मांग की और विराट कोहली की टीम पर खेल में राजनीति करने का आरोप लगाया।

पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये भारतीय क्रिकेटरों ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सेना की विशेष कैप पहनी और अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी। पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे।

पाकिस्तान के विदेशी मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इसके बारे में कुछ करना चाहिए।

पाकिस्तान : पेड़ों पर बमबारी के लिए भारतीय पायलटों के खिलाफ प्राथमिकी

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कुरैशी ने कहा, ‘‘दुनिया ने देखा कि भारतीय टीम ने अपनी खेल वाली कैप के बजाय सेना की विशेष कैप पहनी, क्या आईसीसी ने इसे नहीं देखा? हमें लगता है कि यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसका ध्यान दिलाये जाने के बजाय खुद इसका संज्ञान लें। ’’

भारतीय टीम इस मैच में 32 रन से हार गयी थी लेकिन फिर भी पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।

सूचना मंत्री फवद चौधरी ने भी कुरैशी की बात का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘और अगर भारतीय टीम को नहीं रोका गया तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भी दुनिया को कश्मीर में भारतीय ज्यादती के बारे में याद दिलाने के लिये काली पट्टी पहननी चाहिए। ’’

मंत्री ने साथ ही अनुरोध किया कि पीसीबी को भारत के खिलाफ खेल की विश्व संचालन संस्था में अधिकारिक विरोध दर्ज कराना चाहिए।

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने हालांकि इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, मैं एक क्रिकेटर हूं और मेरा काम क्रिकेट संबंधित है। यह सब राजनीति है और मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता। ’’ इंजमाम ने हालांकि कहा कि क्रिकेट और राजनीति को अलग अलग रखना चाहिए।

यह पूछने पर कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों से खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ जायेगा जब 16 जून को होने वाले विश्व कप के दौरान दोनों टीमों एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस बार कुछ अलग होगा। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।