पाकिस्तान की अदालत ने वित्त मंत्री डार के खिलाफ किया गिरफ्तारी वारंट जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान की अदालत ने वित्त मंत्री डार के खिलाफ किया गिरफ्तारी वारंट जारी

NULL

पनामा पेपर्स घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत के सामने पेश न होने पर पाकिस्तान की एक अदालत ने आज वित्त मंत्री इसहाक डार के खिलाफ गिरफ्तारी का एक जमानती वारंट जारी किया है और पुलिस को आदेश दिया है कि उन्हें 25 सितंबर को अदालत के समक्ष पेश करे।

Panama Papers1

भ्रष्टाचार-विरोधी प्रहरी संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके बच्चों और डार के खिलाफ दर्ज कराए गए जालसाजी के मामलों की सुनवाई कर रही जवाबदेही अदालत ने आठ सितंबर को 67 वर्षीय मंत्री की गैरमौजूदगी पर रोष जताया था। डार के प्रोटोकोल अधिकारी उनकी ओर से पेश हुए और अदालत को सूचित किया कि मंत्री देश से बाहर थे और लौटने पर अदालत के सामने पेश होंगे।

बहरहाल, वह डार के देश लौटने की कोई नियत तारीख नहीं बता पाए। डार पर आय से अतिरिक्त संपथि रखने का आरोप है। एनएबी के अधिवक्ता सरदार मुजफ्फर ने अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया। अदालत ने उसे स्वीकार कर लिया। न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने पुलिस को डार को गिरफ्तार करने और 25 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए हैं।

Dar nawaz

बहरहाल, डार दस लाख रूपये की जमानत जमा कर गिरफ्तारी से बच सकते हैं। न्यायाधीश ने 25 सितंबर को डार के पेश नहीं होने पर गैर-जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी है। पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने शरीफ को प्रधानमंत्री पत्र के लिए अयोग्य ठहराया था। अदालत, 67 वर्षीय शरीफ, उनकी बेटी मरियम, बेटे हुसैन और हसन, दामाद मुहम्मद सफदर और डार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों का सुनवाई कर रही है। उच्चतम न्यायालय के मुताबिक, जवाबदेही न्यायाधीश को छह महीने के भीतर मामले पर फैसला देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।