पाकिस्तान का दावा : कोरोना की स्थिति नियंत्रण में, संक्रमण की संख्या 3 लाख के करीब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान का दावा : कोरोना की स्थिति नियंत्रण में, संक्रमण की संख्या 3 लाख के करीब

पाकिस्तान ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सफलता मिलने का दावा करते हुए कहा कि सरकार

पाकिस्तान ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सफलता मिलने का दावा करते हुए कहा कि सरकार के ठोस उपायों की वजह से देश में वायरस के प्रकोप पर काबू पा लिया गया है।
योजना मंत्री असद उमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों पर नजर रखने, जांच करने और पृथक-वास की रणनीति का प्रभावी इस्तेमाल कर नये मामलों और मौत के आंकड़े को कम करने में सफलता मिली। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि खतरा टला नहीं है और देश में शिक्षण संस्थानों और शादी सभागारों को छोड़कर सभी क्षेत्रों के पुन: खुल जाने के बाद लोगों को दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रणाली से हम अब तक 11 लाख लोगों पर नजर रख चुके हैं और दस लाख से अधिक लोगों की जांच कर चुके हैं। देश में आए कुल मामलों में से एक लाख से अधिक संक्रमितों का पता इस प्रणाली से चला है। इन लोगों को प्रारंभिक उपचार से फायदा हुआ और उन्होंने सावधानियां बरतीं और वायरस नहीं फैला।’’
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2,85,620 हो गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वायरस से अब तक 6,120 लोगों की जान जा चुकी है।
मंत्रालय के मुताबिक सिंध में सबसे अधिक 1,24,556 मामले सामने आए हैं जबकि पंजाब में 94,586, खैबर पख्तूनख्वा में 34,755, इस्लामाबाद में 15,281, बलूचिस्तान में 11,921, गिलगित बाल्तिस्तान में 2,371 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,150 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।