पाकिस्तान सेना चीफ जाधव मामले की करेंगे समीक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान सेना चीफ जाधव मामले की करेंगे समीक्षा

NULL

पाक की सैन्य अदालत द्वारा कथित जासूसी के जुर्म में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके कुलभूषण जाधव की पाक की एक सैन्य अदालत ने दया याचिका खारिज कर दी थी।

judge11

आपको बता दे कि पाक ने भारतीय मूल के कुलभूषण जाधव को पाक द्वारा पिछले वर्ष मार्च में अरेस्ट किया था और पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को जासूसी करने तथा विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त होने का दोषी करार दिया था वही इस पर भारत का कहना है कि भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा किया गया जहां वह व्यापार कर रहे थे।

Lt General Qamar Javed Bajwa

शनिवार को पाकिस्तानी आर्मी के Media wing ‘ ISPR’ ने का कहना है कि अब पाकिस्तानी आर्मी के चीफ कमर जावेद बाजवा भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके कुलभूषण जाधव के खिलाफ सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं और उनकी दया याचिका पर मेरिट के आधार पर फैसला करेंगे। पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा दया याचिका खारिज होने के बाद जाधव ने पाक आर्मी चीफ के यहां दया याचिका दाखिल की है।

Kulbhusan Jadhav2 2

हालांकि पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने के खिलाफ भारत ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अपील की है। बीते 18 मई को ICJ ने फिलहाल कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा रखी है। ICJ ने भारत को जाधव मामले में और दस्तावेज जमा करने के लिए 13 सितंबर तक का वक्त दिया है। जबकि पाक को 13 दिसंबर तक अपना पक्ष रखना है।

icj 1

आपको बता दे कि भारत पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच की 16 बार मांग कर चुका है लेकिन हर बार पाकिस्तान ने इस मांग को ठुकराया है। और अपने बेटे को देखने के लिए पाकिस्तान आने के वास्ते उनकी मां का वीजा आवेदन मंजूरी के लिए प्रशासन के समक्ष लंबित है। भारत का कहना है कि कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच देने और उनकी मां के वीजा आवेदन पर पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

visa1

भारत ने यह बात ऐसे टाइम की जब पाकिस्तानी मीडिया के सुर्खियों में थीं कि इस्लामाबाद भारतीय मूल के कुलभूषण जाधव की मां को उनसे मिलने की अनुमति पर विचार कर रहा है।

gopal bhagle

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले का कहना था कि कुलभूषण जाधव मामला अब अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में है और भारत अपनी दलीलें देने के लिए 13 सितंबर की समयावधि का पालन कर रहा है।

Kulbhusan Jadhav

हालांकि पाकिस्तान ने कहा था कि कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के सर्विंग ऑफिसर हैं कि कुलभूषण जाधव को पिछले वर्ष 3 मार्च को निर्विवाद बलूचिस्तान प्रांत से अरेस्ट किया गया था। पाक के फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल द्वारा इसी साल अप्रैल में कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई गई थी। कुलभूषण जाधव मामले को लेकर भारत ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी भी थी और कहा था कि सोच समझ कर की जाने वाली हत्या को अंजाम दिए जाने की स्थिति में द्विपक्षीय संबंधों में खटास और परिणाम भुगतने की चेतावनी पाकिस्तान को दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।