पाक की ओर से सकारात्मक संकेत लेकिन सहायता पर रहेगी रोक : अमेरिका  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक की ओर से सकारात्मक संकेत लेकिन सहायता पर रहेगी रोक : अमेरिका 

NULL

अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने आज कहा कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की ओर से ”सकारात्मक संकेत” मिल रहे हैं लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी साफ कर दिया कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ निर्णायक कदम न उठाने तक इस्लामाबाद को अमेरिकी की ओर से दी जाने वाली सुरक्षा सहायता पर रोक रहेगी।

 पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिका सुरक्षा सहायता पर रोक से संबंधित सवाल पर यूएस सेंट्रल कमान के कमांडर, जनरल जोसेफ वोटेल ने ‘सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी’ के सदस्यों से कहा, ”यह मौजूदा स्थिति है और मुझे लगता है कि, भविष्य में हमें इस पर पुनर्विचार करने का मौका मिलेगा।”

इंडियाना के सीनेटर जिम बैंक्स ने सवाल किया था, ”क्या हम पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद पर रोक जारी रखेंगे।” वोटेल ने कहा कि अमेरिका ने उसके विशेष अनुरोधों पर संवाद, सूचना साझा करने और जमीनी स्तर पर कार्रवाई के संकेत देखें हैं। उन्होंने कहा, ”यह सकारात्मक संकेत हैं। बहरहाल देशभर में उठाए गए आतंकवाद विरोधी कदमों के कोई ठोस नतीजे नहीं है। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान अफगान तालिबान या हक्कानी नेताओं के खिलाफ ठोस कदम उठाए।”

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।