US जर्नलिस्ट डेनियल पर्ल के हत्यारो को पाक ने किया रिहा, भड़का अमेरिका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

US जर्नलिस्ट डेनियल पर्ल के हत्यारो को पाक ने किया रिहा, भड़का अमेरिका

पाकिस्तान के सिंध हाईकोर्ट ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हुई हत्या के चार दोषियों को रिहा करने

पाकिस्तान के सिंध हाईकोर्ट ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के चार दोषियों को रिहा करने के आदेश दिए हैं। अमेरिका पाकिस्तान की इस हरकत पर भड़क रहा है। हत्या के आरोपी अलकायदा नेता अहमद उमर सईद शेख और उसके तीन सहायक शनिवार को जेल से बाहर आएंगें। मामला साल 2002 का है, जब आरोपियों ने पत्रकार का सिर कलम कर दिया था। 
डेनियल पर्ल अमेरिकी पत्रकार थे। 2002 में वो आतंकी संगठनों पर एक इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट करने पाकिस्तान गए थे। इसी दौरान उन्हें अगवा कर लिया गया था। बाद में सिर कलम कर दिया गया था। इस मामले में चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी कथित तौर पर 18 साल से जेल में थे।
अदालत ने मामले में दोषी ठहराए गए और सजा प्राप्त शेख और उसके तीन सहयोगियों फहद नसीम, सलमान साकिब एवं शेख आदिल को गुरूवार को रिहा करने का आदेश दिया, मगर कागजी कार्यवाही में देरी होने के कारण रिहाई नहीं हो पाई थी। जिसके बाद शुक्रवार को सार्वजिनिक अवकाश के चलते अब शनिवार को सभी की रिहाई की जाएगी। 
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के साउथ ऐंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स ब्यूरो ने ट्वीट कर इस फैसले से नाखुशी जाहिर की है। ट्वीट में लिखा गया ‘सिंध हाई कोर्ट ने 24 दिसंबर को पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के आरोपियों को रिहा करने के आदेश हम बेहद चिंतित हैं। हमें यह आश्वासन दिया गया था कि इस बार आरोपियों को रिहा नहीं किया जाएगा। हम समझते हैं कि यह मामला चल रहा है और इसकी जांच बारीकी से की जाएगी। हम इस मुश्किल प्रक्रिया के समय पर्ल के परिवार के साथ खड़े हैं। हम एक साहसी पत्रकार के रूप में डेनियल पर्ल का हमेशा सम्मान करेंगे।


दक्षिण एशिया के मामले देखने वाले अमेरिकी विदेश विभाग के विशेष मंत्रालय ने कहा, हम इन आतंकियों की रिहाई पर बहुत फिक्रमंद है। इन लोगों ने एक अमेरिकी नागरिक और पत्रकार की बेरहमी से हत्या की थी। हम हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है। पर्ल के परिवार को इंसाफ दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। इस तरह की चीजें सहन नहीं की जा सकतीं। 38 साल के पर्ल उस वक्त ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के लिए काम करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।