पाक सियासी ड्रामा :नेशनल असेंबली में वोटिंग शुरू , ऐलान होना बाकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक सियासी ड्रामा :नेशनल असेंबली में वोटिंग शुरू , ऐलान होना बाकी

पाक नेशनल असेंबली में इस वक्त रमजान के पाक महीने के देखते हुए वोटिंग से दुआ पढी जा

पाक  नेशनल असेंबली में इस वक्त रमजान के पाक महीने के देखते हुए वोटिंग से दुआ पढी जा रही हैं । दो मिनट स्थिगत  होने के बाद असेंबली में वोटिंग शुरू होने में बस चंद सेकेंड़ बाकी हैं । बताया जा रहा हैं  कि पाक नेशनल असेबली की कार्रवाई दोबारा शुरू की गई हैं । असेंबली में विऱोधी दलों का कोई सदस्य मौजूद नही । 
नेशनल असेंबली में वोटिंग शुरू 
आसिफ जरदारी ने इमरान के खिलाफ वोट दी , वोट दर्ज कराकर असेंबली गैलरी से निकल रहे हैं सांसद । 
इस्तीफा देने के बाद क्या बोले असद कैसर 
कैसर ने इस्तीफा देते हुए कहा कि , ‘हमारे कानूनों और हमारे देश के लिए खड़ होने की आवश्यकता के अनुरूप, मैंने फैसला किया है कि मैं स्पीकर के पद पर नहीं रह सकता हूं और इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं।’ वहीं एनए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद पीएमएल-एन के अयाज सादिक ने सदन के अध्यक्ष के एक पैनल के रूप में श्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए कार्यवाही शुरू की।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ सत्र दिन में चार बार स्थगित हुआ और कोषागार और विपक्षी बेंच के सदस्यों ने अपनी राय व्यक्त की। संयुक्त विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री को हटाने के लिए कुल 342 में से कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है। एनए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने के बजाय अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।
शाहबाज शरीफ का पाक  पीएम बनना तय 
सियासी गणित गंवाने के बाद इमरान खान पीएम पद से हटाए जाएगें । लेकिन विपक्ष ने पहले ही शाहबाज शरीफ को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर ऱखा था । शाहबाज शरीफ पूर्व में पाक पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं । बस चंद मिनटों में नेशनल असेंबली में वोटिंग होने के बाद सियासी गणित का आकंड़ा पेश किया जाएगा । जिसके बाद इमरान का खेमा पाक असेंबली में विपक्ष में दर्जा में नियुक्त हो जाएगा । और विपक्ष की ओर से शाहबाज शरीफ  को पीएम पद के लिए नामित किया जाएगा । 
पाक संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन 
पाक नेशनल असेंबली में वोटिंग शुरू होने के साथ ही पाक नेशनल असेंबली के सामने इमरान खान के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।