पाक में सियासी ड्रामा के बीच नेशनल असेंबली के स्पीकर असद केसर ने अपने स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया हैं । देर रात में स्पीकर ने नेशनल असेंबली में कार्रवाई के शुरू होते ही स्पीकर ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा मै अपने इमरान खान के साथ अपने कॉलेज के दिनों से साथ रहा हू इसलिए मैं इस पद पर बना नही रह सकता हूं । इमरान खान ने मुल्क के लिए खुद्दारी की हैं । इन भावनात्मक शब्दों के साथ असद कैसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । ऐसा कहने के बाद पीटीआई के सभी सांसद नेशनल असेंबली से बाहर हो गए
अयाज सादिक को दिया गया असेंबली का चार्ज
पीएमएलन सासंद अयाज सादिक को पाक नेशनल असेंबली का स्पीकर का चार्ज दिया गया हैं । स्पीकर ने जार्च सभांलने के बाद ही वोटिंग शुरू होने से पहले ही सदन की कार्रवाई को 2 मिनट के लिए स्थगित कर दिया हैं ।