धारा 370 के फैसले पर पाक PM ने दिए पुलवामा जैसे हमले की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धारा 370 के फैसले पर पाक PM ने दिए पुलवामा जैसे हमले की धमकी

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बौखलाए हुए हैं। इमरान खान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बौखलाए हुए हैं। इमरान खान ने अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देते हुए कहा कि भारत अगर इसी रास्ते पर चलता है, तो पुलवामा जैसे और अटैक होंगे। जम्मू-कश्मीर से स्पेशल स्टेटस का दर्जा छीनने के बाद न सिर्फ देश की राजनीति में उथल – पुथल मची हुई है बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूचाल आया हुआ है। 
अनुच्छेद 370 को लेकर बड़े फैसले के बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि मोदी केवल आरएसएस के एजेंडे को ही आगे बढ़ा रहे हैं। भारत के इस फैसले से पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा। भारत के इस कदम से देश में शांति भंग होगी और कई पुलवामा अटैक होंगे। 
इमरान खान ने संसद में भारत की विचारधारा पर ऊँगली उठाते हुए कहा कि भारत में मुसलमानों को समान नागरिक का दर्जा नहीं दिया जाता। भारत में मुसलमान संकट में है और दुनिया इस पर मौन है, लेकिन हम इस मुद्दे को दुनियाभर में फैलाएंगे, और मुसलमानों को इंसाफ दिलाएंगे। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि भारत में जो लोग गोश्त खाते हैं उन्हें भीड़ मार डालती है, यही भारत की विचारधारा है। 
इमरान खान ने कहा कि अगर जंग हुई तो हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे, और इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे को यूएन में ले जाएगा । जिसके लिए हम दुनिया के कई देशों से बातचीत भी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।