विफलताओं पर पर्दा डालती PAK सरकार, गृह मंत्री ने कहा- इमरान को पाकिस्तान की ‘दुश्मन एजेंसी’ से खतरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विफलताओं पर पर्दा डालती PAK सरकार, गृह मंत्री ने कहा- इमरान को पाकिस्तान की ‘दुश्मन एजेंसी’ से खतरा

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि इमरान खान को देश की दुश्मन एजेंसी से

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि इमरान खान को देश की दुश्मन एजेंसी से जान का खतरा है, लेकिन अगर पूर्व प्रधानमंत्री को कुछ हुआ तो असली अपराधी बच निकलेंगे और सारा दोष सेना, आईएसआई, उनपर (सनाउल्लाह) और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर आ जाएगा।जियो न्यूज़ ने सोमवार को सनाउल्लाह के हवाले से कहा कि यह शख्स (खान) मुल्क को ऐसे स्तर पर ले आएं हैं कि अगर उनकी जान जाती है या उन्हें कुछ होता है तो इससे देश में अराजकता और अव्यवस्था फैल जाएगी।
प्रधानमंत्री पर उठाई जाएगी उंगली
मंत्री ने किसी का भी नाम लिए बिना कहा, “ पाकिस्तान का हर दुश्मन और शत्रु एजेंसी उनकी (खान की) जिंदगी के पीछे हैं।”यह पूछे जाने पर कि खान के पीछे किस तरह के संगठन या व्यक्ति पड़े हैं तो गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान में अराजकता और गृहयुद्ध चाहते हैं और चाहते हैं कि लोग आपस में लड़ें और एक-दूसरे को मारें।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को खतरा है और अगर उन्हें कुछ हुआ तो पाकिस्तान के लिए शर्मिंदगी की बात होगी।सनाउल्लाह ने कहा, “ अगर (खान को) कुछ होता है-ऐसा न हो और मैं उनकी लंबी उम्र की दुआ करता हूं- तो पाकिस्तानी सेना, आईएसआई, मुझ पर और प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई जाएगी क्योंकि उन्होंने पहले ही चार नाम टेप करवा लिए हैं।”
खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की साज़िश के आरोप में प्रधानमंत्री शरीफ, गृह मंत्री सनाउल्लाह और सेना के शीर्ष जनरल तथा आईएसआई ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’ के प्रमुख मेजर जनरल फैसल नसीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पिछले हफ्ते उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।पूर्व प्रधानमंत्री की लंबी रैली के दौरान तीन नवंबर को पंजाब प्रांत के वजीरिस्तान इलाके में खान पर कातिलाना हमला हुआ था जिसमें उनके पैर में गोली गली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।