PAK: पाकिस्तान में चरम पर बर्बरता! हर रोज दो घंटे में एक महिला से होता है रेप, जानें पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PAK: पाकिस्तान में चरम पर बर्बरता! हर रोज दो घंटे में एक महिला से होता है रेप, जानें पूरा मामला

इस्लामाबाद के एक आलीशान फार्महाउस में अपने पति के हाथों एक युवती की चौंकाने वाली हत्या ने पाकिस्तान

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक खौंफनाक मामला सामने आया जिसने देश की महिलाओं के एक अलग तरह सा खौंफ पैदा कर दिया है। यह मामला इस्लामाबाद के एक आलीशान फार्महाउस का है यहां पर पति ने एक युवकी की कथित तौर से हत्या कर दी जिससे की राज्य में बर्बरता की घटनाओं को फिर से उजागार कर दिया है। इस कथित तौर से यातना, अपहरण, बलात्कार और क्रूर  हत्या भी शामिल हैं। 
प्रतिदिन 12 महिलाओं के साथ हो रहा रेप
पाकिस्तान में हर दो घंटे में एक महिला से होता है रेप: रिपोर्ट | A woman is  raped every two hours in Pakistan: Report | पाकिस्तान में हर दो घंटे में एक
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में 2017 से 2021 तक 21,900 महिलाओं के साथ बलात्कार की खबर है । इसके मुताबिक देश में प्रतिदन लगभग बारह महिलाओं का रेप होता है यानि की हर दो घंटों में एक महिला के साथ इस तरह की बर्बरता की जाती है। यह आकड़ें देश में एक खौंफनाक माहौल उत्पन्न करता है और हिंसा और क्रूर बर्बरता को दोबारा से उजागार करने की पूर्ण रूप से संकेत है। 
मई से अगस्त तक 350 बलात्कार केस सामने आए
जानकारी के मुताबिक कूर बर्बरता को लेकर  पंजाब में इस साल मई से अगस्त तक लगभग 350 बलात्कार के चौंकाने वाले मामले सामने आए । हालांकि, 2022 के पहले चार महीनों के लिए कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। जो कि बलात्कारों को लेकर देश की 44 अदालतों में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 1301 मामलों की सुनवाई हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।