पाक ने पहली बार माना- कराची में है दाऊद, भाजपा ने कहा- दाऊद को तुरंत भारत के हवाले करे पाकिस्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक ने पहली बार माना- कराची में है दाऊद, भाजपा ने कहा- दाऊद को तुरंत भारत के हवाले करे पाकिस्तान

शहनवाज ने कहा, आज पाकिस्तान को मजबूरी में यह कबूल करना पड़ा कि दाऊद इब्राहिम जो मुंबई बम

पाकिस्तान द्वारा 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भाजपा ने पड़ोसी मुल्क से कहा है कि वह मुंबई बम धमाकों के मुख्य अभियुक्त को तुरंत भारत के हवाले करें। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि भारत के कई बार सबूत देने के बाद भी वह अपने यहां दाऊद की मौजूदगी से इनकार करता रहा है और अब अंतरराष्ट्रीय दबाव में उसे यह बात स्वीकार करनी पड़ी है।इब्राहिम 
शहनवाज ने कहा, आज पाकिस्तान को मजबूरी में यह कबूल करना पड़ा कि दाऊद इब्राहिम जो मुंबई बम धमाकों का मुख्य अभियुक्त है, वह पाकिस्तान में छुपा बैठा है। पाकिस्तानी समाचार की खबर के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में आतंकवादी समूहों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाये हैं। इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिये गए हैं।
शहनवाज ने कहा, भारत ने कई बार सबूत दिया कि दाऊद पाकिस्तान में कराची में रहता है… आईएसआई के साए में रहता है। लेकिन जब दबाव बना दुनिया का… पाकिस्तान कहीं आतंकवादी देश की सूची में ना आ जाए… उसने सभी की सूची दी है। पाकिस्तान को दाऊद इब्राहिम को तुरंत भारत के हवाले करना चाहिए और खुद पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित किया जाना चाहिए। 
पेरिस स्थित एफएटीएफ ने जून, 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला था और इस्लामाबाद को 2019 के अंत तक कार्ययोजना लागू करने को कहा था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण यह समय सीमा बढ़ा दी गई थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान सरकार की ‘आतंकियों’ की यह सूची सिर्फ एक सूची नहीं, बल्कि उनके गुनाहों का कबूलनामा भी है।
उन्होंने कहा, दुनिया के देशों को, अब इस सूची को पाक के नापाक इरादों का सबूत मान कर, उसे आतंकी देश घोषित करने की कार्यवाही शुरू कर देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि दुनिया को भी समझना चाहिए कि पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे बड़े आतंकी ओसामा बिन लादेन को भी अपने यहां छुपाकर रखा था, जिसे अमेरिकन इंटेलिजेंस ने ढूंढ निकाला और फिर अमेरिकी जवानों ने उसका खात्मा किया।
हुसैन ने कहा, दुनिया को पाकिस्तान पर कड़ी निगाह रखनी तो होगी ही, अब बिना देर किए कड़ी कारवाई भी करनी चाहिए ताकि दुनिया मे अमन शांति कायम हो सके। मैं चेतावनी देता हूं कि पाकिस्तान अब बिना देरी किये, दाऊद इब्राहिम को भारत को सौंप दें ताकि उसे उसके गुनाह की सजा भारतीय कानून के मुताबिक दी जा सके।
पाकिस्तान सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी। दाऊद इब्राहिम  1993 मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत के लिए सबसे वांछित आतंकवादी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।