चीन में कोवि़ड महामारी का प्रकोप, दो लोगों की मौत, जानें सरकार का क्या होगा अगला प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीन में कोवि़ड महामारी का प्रकोप, दो लोगों की मौत, जानें सरकार का क्या होगा अगला प्लान

चीन में रविवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत की सूचना है। वहीं, पाबंदियों को लेकर

चीन में कोविड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। जिसको लेकर देश की जिनपिंग सरकार ने जीरो कोविड नीति के तहते आम जनता को घरो में रहने के लिए सख्त निर्देश दिए है। रविवार को चीन में कोविड से लगभग दो और लोगों की मौत हो गई। इसी महामारी को लेकर सरकार अब पांबदियों में भी ढील देने का विचार कर रही है। 
China reported first death from Corona virus in six months - International  news in Hindi - चीन में बढ़ता जा रहा कोरोना को लेकर खौफ, बीजिंग में 6 महीने  बाद दर्ज हुई पहली मौत
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शेडोंग और सिचुआन प्रांतों में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है।पीड़ितों की उम्र या उनका पूर्ण टीकाकरण हुआ या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।चीन में पहली बार 2019 के अंत में वुहान शहर में वायरस का पता चला था। बीजिंग और कुछ अन्य चीनी शहरों ने प्रतिबंधों में ढील की घोषणा करते हुए कहा है कि पहली बार बिना जांच के लोग बसों और मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं।इस बीच, राजधानी बीजिंग ने शुक्रवार को कहा कि सोमवार से सार्वजनिक परिवहन के लिए भी अब निगेटिव जांच रिपोर्ट की जरूरत नहीं है। हालांकि, अब भी शॉपिंग मॉल जैसे स्थानों पर प्रवेश करने के लिए पिछले 48 घंटों के भीतर प्राप्त निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना आवश्यक है।
चीन में बढ़ रहे ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले, एक साल से अधिक समय के बाद दर्ज  हुईं कोरोना से मौतें - China reports first COVID 19 deaths in more than a  year
रविवार को चीन में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 35,775 नए मामलों की घोषणा की गई, जिनमें से 31,607 लोगों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। वहीं, संक्रमण से 5,235 और लोगों की मौत होने से आधिकारिक तौर पर मृतक संख्या 3,36,165 हो गई है। चीन में कोविड-19 को लेकर अब भी पाबंदियां जारी हैं जिसे लेकर लोगों में काफी रोष है। 25 नवंबर को उरुमकी के उत्तर-पश्चिमी शहर में एक अपार्टमेंट में आग लगने के बाद प्रदर्शन भड़क उठे, जिनमें कम से कम 10 लोग मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।